Sunday, October 26, 2025
10.2 C
London

माधव सिंह भदौरिया की संघर्ष गाथा: सोशल मीडिया के जरिए बदलना चाहता है ज़िंदगी का रुख

आगरा (उत्तरप्रदेश), 24 जुलाई 2025
उत्तरप्रदेश के आगरा जिले के एक छोटे से गांव घढ़वाल का 14 वर्षीय बालक माधव सिंह भदौरिया इन दिनों सोशल मीडिया पर एक नई उम्मीद की मिसाल बनकर उभर रहा है। सीमित संसाधनों और कठिन हालात के बावजूद वह अपने सपनों को मोबाइल कैमरे से पंख दे रहा है।

पिता जोगिंदर सिंह भदौरिया और मां सीमा देवी मज़दूरी करके किसी तरह तीन बच्चों का पेट पाल रही हैं। तीन भाइयों तीनो में सबसे छोटा माधव अब अपनी मां के साथ संघर्ष की अगली पंक्ति में अकेला खड़ा है। वह कहता है –

“अब मम्मी ही सब कुछ हैं… मैं वीडियो बनाकर कुछ करना चाहता हूं।”

न कैमरा, न स्टूडियो, लेकिन हौसला सुपरस्टार जैसा

माधव के पास ना तो महंगे गैजेट हैं, ना कोई टीम। मोबाइल से खुद वीडियो बनाता है, संपादन करता है और खेतों या छत पर बैठकर कंटेंट की स्क्रिप्ट सोचता है। उसकी वीडियो में गांव की सादगी, मां की मेहनत और एक बेटे की जद्दोजहद साफ झलकती है।

यूट्यूब और फेसबुक पर माधव छोटे-छोटे वीडियो बनाकर अपने संघर्ष को लोगों तक पहुंचा रहा है। उसे भरोसा है कि एक दिन उसकी मेहनत रंग लाएगी, और सोशल मीडिया पर पहचान मिलने से उसकी और उसकी मां की ज़िंदगी बेहतर हो पाएगी।

“उम्र छोटी, इरादे बड़े” – एक प्रेरक उदाहरण

माधव का सपना सिर्फ वायरल होना नहीं है – वो चाहता है कि उसके गांव, उसके जिले और पूरे उत्तरप्रदेश का नाम रोशन हो सके। वो बताता है कि कैसे हालातों से हारने के बजाय उनसे लड़ना चाहिए।

“मैं चाहता हूं कि सोशल मीडिया से कुछ अर्निंग हो, ताकि मम्मी का सहारा बन सकूं।”

ऐसे बच्चों को चाहिए समाज का साथ

माधव जैसा बच्चा सिर्फ एक कहानी नहीं, बल्कि एक जीवंत प्रेरणा है। उसकी मेहनत और हिम्मत हम सभी को यह सोचने पर मजबूर करती है कि अगर संसाधनों की कमी के बाद भी कोई आगे बढ़ सकता है, तो हम उसकी मदद क्यों न करें?

माधव की यूट्यूब आईडी: anujbhai4822 @anujthakur-rw3m और फेसबुक आईडी प्रिया ठाकुर है।
आपसे अपील: उसके वीडियो देखें, शेयर करें, कमेंट करें…
क्योंकि आपका एक क्लिक उसके लिए उम्मीद की किरण बन सकता है।

ई-खबर की ओर से माधव सिंह भदौरिया को सलाम!
ऐसे बच्चों को न सिर्फ सराहना, बल्कि अवसर भी मिलना चाहिए।

 

 

Hot this week

दिल्ली-से सिलीगुड़ी जा रही ट्रेन में से अचानक गायब हुए पिताजी: शोध जारी

चापगढ़ (मैनागुड़ी), जलपाईगुड़ी से रिपोर्ट — ग्राम चापगढ़, थाना...

निशा के साथ दुष्कर्म कर बनाया वीडियो, फिर वायरल कर दी क्लिप — पीड़िता और परिजनों को मिल रही जान से मारने की धमकी,...

बुलन्दशहर/26 अक्टूबर: जिला बुलन्दशहर के थाना नरसैना क्षेत्र के ग्राम...

अलीगंज सेक्टर-के के उस्मानपुर में गोदाम में आग, दमकलकर्मी घायल, स्थानीय लोग घरों में फंसे

लखनऊ। अलीगंज सेक्टर-के के उस्मानपुर गांव में बुधवार शाम...

Topics

दिल्ली-से सिलीगुड़ी जा रही ट्रेन में से अचानक गायब हुए पिताजी: शोध जारी

चापगढ़ (मैनागुड़ी), जलपाईगुड़ी से रिपोर्ट — ग्राम चापगढ़, थाना...

औरंगाबाद विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी कांग्रेस आनंद शंकर

औरंगाबाद विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी कांग्रेस आनंद शंकर आनंद...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img