Monday, October 27, 2025
8.8 C
London

कासगंज में 19 वर्षीय विवाहिता रहस्यमयी तरीके से लापता, मायके बुलाने के बाद गायब – पति परेशान, शक का दायरा बढ़ा

कासगंज।
तोलकपुर, शोरो इलाके से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां 19 साल की विवाहिता पूनम कई दिनों से रहस्यमयी तरीके से लापता है। पूनम की शादी कुछ समय पहले बीनू मौर्य (21) से हुई थी। बीनू फिलहाल द्वारिका में टैक्सी चलाने का काम करता है। घटना के बाद से पति और ससुराल पक्ष सदमे में हैं, जबकि मायके वाले भी दबी जुबान में सवाल उठा रहे हैं।

मायके बुलाने के बाद लापता हुई विवाहिता
जानकारी के अनुसार 20 जुलाई की शाम करीब 6 बजे पूनम मायके चली गई थी। इससे आठ दिन पहले पूनम की मां ससुराल आई थीं और बेटी को अपने साथ ले जाने की बात कही थी। रक्षाबंधन का त्योहार होने के चलते ससुराल पक्ष ने भी बहू को मायके भेजने की सहमति दी। पति बीनू मौर्य ने भी कहा था कि सैलरी आने के बाद वह खुद पत्नी को मायके छोड़ने जाएगा, लेकिन पूनम ने जिद कर अकेले जाने का फैसला लिया।

परिजनों का कहना है कि मायके पहुंचने के कुछ समय बाद ही पूनम अचानक रहस्यमयी तरीके से गायब हो गई। कई दिन बीत जाने के बाद भी उसका कोई सुराग नहीं लग सका है।

पति बोला – मेरी पत्नी कहां है, कुछ पता नहीं
बीनू मौर्य ने बताया, “पत्नी खुद जिद करके मायके गई थी। हमने सोचा था कि त्यौहार के बाद वापस लौट आएगी, लेकिन कई दिन से उसकी कोई खबर नहीं है। हम सभी परेशान हैं। समझ नहीं आ रहा वह कहां और किस हाल में होगी।”

शक का दायरा बढ़ा – एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर की चर्चा
स्थानीय सूत्रों के मुताबिक पूनम के गायब होने के पीछे एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर की आशंका जताई जा रही है। हालांकि, इस बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। मायके वाले ससुराल पक्ष पर उंगली उठा रहे हैं, जबकि पति और ससुराल वाले लगातार पुलिस से मदद की मांग कर रहे हैं।

पुलिस जांच की जरूरत
फिलहाल इस मामले में औपचारिक शिकायत दर्ज कराने और कासगंज पुलिस द्वारा जांच शुरू करने की मांग उठ रही है। घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। लोग तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं कि आखिर विवाहिता अचानक कहां और क्यों लापता हो गई।

लड़की की सूचना देने वाले को पति ने ₹10000 की इनाम की घोषणा की है जो भी सूचना देगा उसे नकद इनाम दिया जाएगा

Hot this week

दिल्ली-से सिलीगुड़ी जा रही ट्रेन में से अचानक गायब हुए पिताजी: शोध जारी

चापगढ़ (मैनागुड़ी), जलपाईगुड़ी से रिपोर्ट — ग्राम चापगढ़, थाना...

निशा के साथ दुष्कर्म कर बनाया वीडियो, फिर वायरल कर दी क्लिप — पीड़िता और परिजनों को मिल रही जान से मारने की धमकी,...

बुलन्दशहर/26 अक्टूबर: जिला बुलन्दशहर के थाना नरसैना क्षेत्र के ग्राम...

अलीगंज सेक्टर-के के उस्मानपुर में गोदाम में आग, दमकलकर्मी घायल, स्थानीय लोग घरों में फंसे

लखनऊ। अलीगंज सेक्टर-के के उस्मानपुर गांव में बुधवार शाम...

Topics

दिल्ली-से सिलीगुड़ी जा रही ट्रेन में से अचानक गायब हुए पिताजी: शोध जारी

चापगढ़ (मैनागुड़ी), जलपाईगुड़ी से रिपोर्ट — ग्राम चापगढ़, थाना...

औरंगाबाद विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी कांग्रेस आनंद शंकर

औरंगाबाद विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी कांग्रेस आनंद शंकर आनंद...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img