Saturday, August 2, 2025
20.8 C
London

पत्नी को पीटा, बच्चों को जिंदा जलाने की धमकी; वीडियो भी बना, पति ने दर्ज कराई शिकायत

आगरा. थाना सदर बाजार क्षेत्र के सेवला जाट स्थित त्यागी नगर में पारिवारिक विवाद के चलते एक महिला के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। पीड़ित मनोज कश्यप ने थाना प्रभारी को दी शिकायत में बताया कि उसके छोटे भाई, मां और बहनों ने मिलकर उसकी पत्नी को बेरहमी से पीटा और बच्चों समेत जिंदा जलाने की धमकी दी।

मनोज कश्यप का आरोप है कि उसने अपने परिवार की मर्जी के खिलाफ जाकर अन्य जाति की लड़की गीता कश्यप से विवाह किया था। इसी वजह से परिजनों ने सालों पहले उसे घर से निकाल दिया था। कुछ समय बाद जब उसके पिता बीमार हुए तो उन्होंने बेटे-बहू और पोतों को घर वापस बुला लिया। मनोज ने पिता का इलाज भी कराया लेकिन परिवार के बाकी लोग इससे खुश नहीं थे।

सुबह 8 बजे घर में घुसकर की पिटाई

घटना 9 जून की सुबह करीब 8 बजे की है। शिकायत के मुताबिक, उस वक्त मनोज घर पर नहीं था। उसकी पत्नी गीता कश्यप अकेली थी। तभी छोटा भाई राजेश कश्यप, मनीष कश्यप, मां शांति देवी, बहन संगीता, शारदा और सोनिया समेत सभी लोग उसके कमरे में घुस आए। उन्होंने गीता को लात-घूसों से पीटना शुरू कर दिया।

‘कमरा खाली कर दे, वरना आग लगा देंगे’

परिवार वालों ने गीता को भद्दी-भद्दी गालियां दीं और धमकाया कि अगर उसने कमरा खाली नहीं किया तो उसे और बच्चों को आग लगाकर मार देंगे। पीड़िता के शरीर पर गंभीर चोटें आई हैं। शाम को जब मनोज घर लौटा तो पत्नी ने रोते हुए उसे पूरी घटना बताई।

फ्रीज-कूलर तोड़े, बिजली का मीटर भी उखाड़ा

शिकायत में यह भी कहा गया है कि परिजनों ने उसके घर का फ्रीज, कूलर और बिजली का मीटर तोड़ दिया। इस पूरी घटना का वीडियो भी मनोज के पास मौजूद है। महिला ने तत्काल 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी थी। पुलिस मौके पर पहुंची थी और थाने में तहरीर देने को कहा था।

मनोज ने थाना सदर बाजार में प्रार्थना पत्र देकर पत्नी का मेडिकल मुआयना कराने और आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग की है। उसने कहा कि परिवार के लोग पत्नी और बच्चों के साथ किसी भी बड़ी घटना को अंजाम दे सकते हैं, जिससे वह काफी डरा और भयभीत है।

Hot this week

एंकर: कालाहांडी जिले के जूनागढ़ थाना के अंतर्गत माहीभर गाँव में शुक्रवार को एक दुखत घटना घटी ।

स्थान :-धर्मगढ़ कालाहांडी, ओडिशा स्लगन:- फावड़े की वार से छोटे...

खुशबू कुमारी: दो बच्चियों की मां ने परिवार का भार उठाने के लिए थामा ई-रिक्शा का हैंडल

मधेपुरा जिले के मुरलीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रखंड की...

Topics

खुशबू कुमारी: दो बच्चियों की मां ने परिवार का भार उठाने के लिए थामा ई-रिक्शा का हैंडल

मधेपुरा जिले के मुरलीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रखंड की...

चोरी की वारदात: आईसीयू में था बच्चा, पीछे से खाली हुआ घर – 26 लाख का सोना और 5 लाख नकद ले उड़े चोर

नई दिल्ली/कालिंदी कुंज: राजधानी दिल्ली के दक्षिण-पूर्वी जिले में चोरी...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img