Saturday, August 2, 2025
14.2 C
London

नाले के गंदे पानी ने बनाया नरक, जोधपुर के लोग बोले – क्या इसी दिन के लिए चुना था नगर निगम को?

जोधपुर. शहर की स्वर्ण नगरी कही जाने वाली जोधपुर में लोग नालों के गंदे पानी में रहने को मजबूर हैं। मामला थाना उदय मंदिर क्षेत्र का है, जहां सुमेर नायक (40) पुत्र मदन लाल का घर है। यहां नाले का पानी सड़कों पर इस कदर फैल गया है कि पैदल निकलना तो दूर, दरवाजे तक पहुंचना भी मुश्किल हो रहा है।

स्थानीय निवासियों ने बताया कि पहली बार नहीं, कई बार नगर पालिका को शिकायत दी जा चुकी है। मगर हर बार फाइलें दफ्तरों में धूल फांकती रह जाती हैं। सुमेर नायक ने कहा – “हम इंसान हैं या नाले के कीड़े? रोज बच्चों को स्कूल भेजने में दिक्कत होती है। बीमारी फैलने का डर अलग।”

इलाके के लोगों ने बताया कि नगर निगम के कर्मचारी केवल आश्वासन देने आते हैं। “सफाईकर्मी आएंगे… जेटिंग मशीन आएगी… नाला साफ होगा…” लेकिन महीनों से हालात जस के तस हैं।

स्थानीय दुकानदार रामलाल ने बताया,

> “बरसात में तो पूरी सड़क नाले में बदल जाती है। लोग गाड़ी छोड़कर दूसरी गली से घूमकर आते हैं। शिकायत करो तो अफसर कहते हैं बजट नहीं है। फिर विकास कहां हो रहा है?”

लोगों का कहना है कि यदि जल्द ही सफाई नहीं हुई तो वे नगर निगम कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करेंगे। क्षेत्र में डेंगू, मलेरिया जैसी बीमारियों का खतरा मंडराने लगा है।

नगर निगम के एक अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि,

> “सफाई के आदेश जारी कर दिए गए हैं। जल्द ही मशीन लगाकर नाले की सफाई कराई जाएगी।”

फिलहाल, यहां के लोग इसी इंतज़ार में हैं कि कब अफसरशाही का नशा टूटे और उनकी गलियों से बदबू और गंदगी का यह आतंक खत्म हो।

Hot this week

गांव कैथन पूर्व की दुर्दशा: विकास कार्य ठप, ग्राम प्रधान पर ग्रामीणों का आरोप

मनोज कुमार का आरोप – “नालियां नहीं, सफाई नहीं,...

इलाहाबाद निवासी युवक राकेश कुमार लापता, पत्नी रेशमा ने लगाई गुहार –

जिला इलाहाबाद थाना सराय इनायक ग्राम प्यारेपुर पोस्ट मुगरसन...

यूएएस रद्द करने की मांग को लेकर खंड शिक्षा अधिकारी को मांग पत्र

स्थान:- धर्मगढ़ ,कालाहाण्डी, ओड़िसा स्लगन- यूएएस रद्द करने की मांग...

Topics

इलाहाबाद निवासी युवक राकेश कुमार लापता, पत्नी रेशमा ने लगाई गुहार –

जिला इलाहाबाद थाना सराय इनायक ग्राम प्यारेपुर पोस्ट मुगरसन...

यूएएस रद्द करने की मांग को लेकर खंड शिक्षा अधिकारी को मांग पत्र

स्थान:- धर्मगढ़ ,कालाहाण्डी, ओड़िसा स्लगन- यूएएस रद्द करने की मांग...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img