Tuesday, August 5, 2025
18.8 C
London

पैसों के लेन-देन को लेकर घर में घुसकर की गई मारपीट, महिला ने मीडिया के माध्यम से लगाई जान की सुरक्षा की गुहार

मैदापुर, थाना बोचहा, जिला मुजफ्फरपुर | 27 जुलाई 2025

ग्राम मैदापुर निवासी रेहाना खातून ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि 27 जुलाई 2025 को सुबह करीब 11:30 बजे गांव के ही संतोष चौधरी, अजीत चौधरी, आदित्य चौधरी और सोनू, जिनके पिता का नाम भी संतोष चौधरी है, अचानक उनके घर में घुस आए और उनके पति मोहम्मद जुबेर पर जानलेवा हमला कर दिया।

पीड़िता ने बताया कि घटना का मुख्य कारण पैसे का लेन-देन है। उनके पति लंबे समय से टीबी (टी.बी.) की बीमारी से पीड़ित हैं और घर की आर्थिक स्थिति बेहद कमजोर है। ऐसे में आरोपी लगातार पुराने पैसों को लेकर दबाव बना रहे थे। लेकिन 27 तारीख को सभी हदें पार करते हुए आरोपियों ने घर में जबरन घुसकर न केवल मारपीट की, बल्कि लूटपाट भी की और जाते-जाते जान से मारने की धमकी दे गए।
पीड़िता की दुकान दिल्ली पब्लिक स्कूल के समीप है जहां जाकर लोग दंगा फसाद करने लगे और हमारी दुकान का ताला तोड़कर उसमें घुस गए और दुकान में लूटपाट करने लगे।

पीड़िता का कहना है कि उनका परिवार पहले से ही मानसिक, आर्थिक और शारीरिक संकट से गुजर रहा है, और अब यह हिंसात्मक हमला उनकी जान पर खतरा बन गया है। पुलिस प्रशासन की ओर से अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं होने के कारण उन्होंने मीडिया का सहारा लिया है और सरकार व पुलिस से न्याय और सुरक्षा की गुहार लगाई है।
पीड़िता ने बताया कि आरोपीय दबंग किस्म के लोग हैं और वह कह रहे हैं कि हम सरपंच और मुखिया को अपनी जेब में रखते हैं तुम हमारा कुछ नहीं बिगाड़ सकते जो करना है वह कर लेना पीड़िता ने बताया कि अब हमारा पूरा परिवार सदमे में है और हमें जान से मारने की धमकियां दी जा रही है हमारे गुहार यही है कि हमारी जान की सुरक्षा की जाए। भविष्य में अगर मुझे या मेरे परिवार को कोई नुकसान पहुंचता है तो इसके जिम्मेवारी यही आरोपी लोग होंगे।
संपर्क सूत्र (पीड़िता): रेहाना खातून
ग्राम: मैदापुर, थाना बोचहा, जिला मुजफ्फरपुर
घटना की तारीख: 27-07-2025
समय: सुबह 11:30 बजे

Hot this week

राजा मुंडा RCMS में धन बेचने के लिए धन कार्ड करने के लिए किशन लोक का विद

सुंदर गार्ड जिला लाइनों पड़ा ब्लॉक का राजा मुंडा...

बिजनौर। अपना दल एस के जिला अध्यक्ष‌ शैलेंद्र चौधरी बिजनौर जिले में लगातार पार्टी।

बिजनौर। अपना दल एस के जिला अध्यक्ष‌ शैलेंद्र चौधरी...

Topics

राजा मुंडा RCMS में धन बेचने के लिए धन कार्ड करने के लिए किशन लोक का विद

सुंदर गार्ड जिला लाइनों पड़ा ब्लॉक का राजा मुंडा...

राजवीर सिंह बने इलेक्ट्रॉनिक एंड प्रिंट मीडिया परिषद के जिला अध्यक्ष

नजीबाबाद ग्राम आजमपुर मोहम्मद उर्फ खानपुर में आयोजित कार्यक्रम...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img