Friday, August 1, 2025
17.9 C
London

गायब युवक की विधवा मां ने एसपी से लगाई गुहार, कहा- पुलिस ने रिपोर्ट लेने से कर दिया इनकार

जालोर, 30 जुलाई 2024
जिले के बागरा थाना क्षेत्र के बैरठ गांव की एक बुजुर्ग विधवा महिला ने अपने बेटे की गुमशुदगी को लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में दस्तक दी है। पीड़िता फुसी देवी पत्नी स्व. रावताजी ने बताया कि उनका 31 वर्षीय पुत्र सुरेश कुमार मजदूरी के लिए मुम्बई गया था, लेकिन छह माह बाद भी वह घर नहीं लौटा है। पुलिस ने उनकी गुमशुदगी रिपोर्ट तक दर्ज नहीं की है, जिससे वह मानसिक रूप से बेहद परेशान हैं।

फुसी देवी ने पुलिस अधीक्षक को दिए आवेदन में बताया कि सुरेश कुमार 15 जनवरी 2024 की शाम करीब 7 से 8 बजे के बीच मुम्बई जाने की बात कहकर निकला था। शुरू में उन्होंने सोचा कि बेटे ने मजदूरी शुरू कर दी होगी, लेकिन चार-पांच दिन बाद भी न कोई फोन आया, न ही संपर्क हुआ।

परिजनों ने सुरेश के मोबाइल नंबर 7810996013 पर बार-बार कॉल किया लेकिन सभी नंबर बंद आ रहे थे। इसके बाद उन्होंने रिश्तेदारों और जान-पहचान वालों से पूछताछ की, लेकिन कहीं से भी कोई सुराग नहीं मिला।

फुसी देवी ने बताया कि सुरेश की पत्नी और तीन बच्चे भी उनके साथ ही रहते हैं। बेटे की लगातार अनिश्चितता और पुलिस द्वारा सहयोग न किए जाने से वे मानसिक रूप से टूट चुकी हैं। उन्होंने बताया कि 29 जुलाई को जब उन्होंने बागरा थाने में गुमशुदगी दर्ज करवाने की कोशिश की तो पुलिसकर्मियों ने रिपोर्ट लेने से साफ इनकार कर दिया और कहा कि “आप खुद ही तलाश करो।”

महिला ने पुलिस अधीक्षक से निवेदन किया है कि उनके पुत्र की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्यवाही शुरू की जाए ताकि सुरेश कुमार का जल्द से जल्द कोई सुराग मिल सके।

सम्पर्क:
वशनाराम 8098141080
लाखाराम 7877755646

Ekkhabar media reporter Manish Kumar purohit Andhra Pradesh

 

Hot this week

सीतापुर में आवास योजना पर संग्राम: शिकायत करने पर युवक से मारपीट, जांच में उलझा मामला

सीतापुर जिले के सदरपुर थाना क्षेत्र के बकहुआ बाजार...

दरभंगा से भाई-बहन लापता, परिजनों ने लगाई मदद की गुहार

दरभंगा जिले के हायाघाट थाना क्षेत्र के रसलपुर गांव...

Topics

दरभंगा से भाई-बहन लापता, परिजनों ने लगाई मदद की गुहार

दरभंगा जिले के हायाघाट थाना क्षेत्र के रसलपुर गांव...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img