Saturday, August 2, 2025
18.2 C
London

गायब पति की तलाश में भटक रही पत्नी, पुलिस में दर्ज हुई गुमशुदगी

सोनभद्र जिले के शाहराज थाना क्षेत्र के विनौली निवासी 56 वर्षीय रामसूरत पुत्र रामधनी के गुमशुदा होने का मामला दर्ज किया गया है। गुमशुदगी की रिपोर्ट उनकी पत्नी निर्मला द्वारा दर्ज कराई गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, रामसूरत मानसिक रूप से कमजोर हैं और 29 मई 2025 को बिना बताए घर से कहीं चले गए थे। पत्नी निर्मला उस समय अपने मायके पेट्राही (शाहगंज, सोनभद्र) गई हुई थीं। घर लौटने के बाद पति के न मिलने पर उन्होंने रिश्तेदारों और आसपास काफी खोजबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।

पत्नी निर्मला ने थाने में लिखित प्रार्थना पत्र देकर पति की सुरक्षित बरामदगी की गुहार लगाई। इस आधार पर शाहराज थाने में गुमशुदगी क्रमांक 04/2025 दर्ज कर जांच उपनिरीक्षक बी. तेजबहादुर राय को सौंपी गई है। पुलिस ने गुमशुदा व्यक्ति का पता लगाने के लिए प्रयास तेज कर दिए हैं।

गुमशुदा व्यक्ति का विवरण इस प्रकार है:

नाम: रामसूरत पुत्र रामधनी

आयु: 56 वर्ष

विशेष स्थिति: मानसिक रूप से कमजोर

पुलिस ने आमजन से भी अपील की है कि यदि किसी को गुमशुदा व्यक्ति के बारे में जानकारी हो तो तत्काल स्थानीय पुलिस को सूचित करें।
दिए गए नंबर पर संपर्क करें 8871022710

Hot this week

यूएएस रद्द करने की मांग को लेकर खंड शिक्षा अधिकारी को मांग पत्र

स्थान:- धर्मगढ़ ,कालाहाण्डी, ओड़िसा स्लगन- यूएएस रद्द करने की मांग...

भूटान के सैनिक की मध्य प्रदेश में डूबने से मौत, पांच महीने की ट्रेनिंग पर भारत आया था

मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले के प्रसिद्ध स्थल पचमढ़ी...

Topics

यूएएस रद्द करने की मांग को लेकर खंड शिक्षा अधिकारी को मांग पत्र

स्थान:- धर्मगढ़ ,कालाहाण्डी, ओड़िसा स्लगन- यूएएस रद्द करने की मांग...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img