Saturday, August 2, 2025
15.7 C
London

दीवार गिरने के बाद निगम ने कांजी हाउस की बाकी जर्जर दीवारों को हटाया, यहां उद्यान बनाने की मांग

जोन 1 कार्यालय के बाथरूम का छज्जा गिराऊ, बारिश में और बुरा हाल, कभी भी गिर सकता

वार्ड 10 के पुराने कांजी हाउस की जर्जर दीवार के गिरने के बाद बुधवार को निगम टीम ने कार्रवाई की। जोन ऑफिस टीम ने मौके पर पहुंच कांजी हाउस की अन्य जर्जर दीवारों को हटाया। इस कार्रवाई के बाद वहां मैदान हो गया है।

वर्तमान में केवल भूमि पर दो कमरे बाकी है, जो कि चौकीदार को दिए हैं। नगर निगम रिमूवल गैंग द्वारा कार्रवाई सहायक यंत्री डीएस परिहार, उपयंत्री प्रवीण वाडिया और याशिका जैन की मौजूदगी में की गई। सहायक यंत्री परिहार ने बताया कि जर्जर दीवारों को हटा दिया गया है और चौकीदार के कमरे गिरने जैसे नहीं है, जिसके चलते उन्हें नहीं हटाया।
इस दौरान रहवासियों ने बताया कि वे इस भूमि का उपयोग उद्यान के रूप में करना चाहते हैं। यहां बच्चे खेलते हैं, ऐसे में बाल उद्यान बन गया तो हम सब इसकी देखभाल कर पाएंगे। बता दें कि मंगलवार दोपहर 3.30 बजे कांजी हाउस की एक दीवार के अचानक गिरने से उसके नीचे कार और स्कूटी दब गई थी। 2008 से ही यह भूमि खाली है और खंडहर बन रही थी। इसके चलते सभी दीवारें ईंट और चुने की होने के चलते जर्जर हो गई और एक दीवार अचानक गिर गई। रहवासियों ने भी इसकी शिकायतें सीएम हेल्पलाइन तक की थी।

किराये का भवन ढूंढा जा रहा लेकिन जगह नहीं मिली, जल्द शिफ्ट करेंगे

वहीं निगम के जोन 1 पिपलीनाका कार्यालय का भी यही हाल है। ऑफिस के बाथरूम का छज्जा गिर रहा है व कभी भी कोई दुर्घटना हो सकती है। यह वही कार्यालय है, जहां से जोन भर के जर्जर और गिराऊ भवन की सूची तैयार होती है। ऑफिस काफी पुराने भवन में संचालित होता है व यही से पूरे जोन का कार्य संभाला जाता है, जिसके चलते सुबह से शाम तक कर्मचारी व अधिकारी बैठे रहते हैं।

कार्यालय के शुरुआती कमरों को नया बना रखा है लेकिन पीछे से छत्त जर्जर हो रही है। जोन ऑफिस को बदलने की बात चलती रही। साथ ही ऑफिस के लिए किराये से भवन ढूंढा गया लेकिन शिफ्टिंग नहीं हो सकी व बारिश के चलते और बुरे हाल हैं व कर्मचारी डर- डरकर बाथरूम जा रहे

ई खबर मीडिया से समीर शाह की रिपोर्ट

Hot this week

यूएएस रद्द करने की मांग को लेकर खंड शिक्षा अधिकारी को मांग पत्र

स्थान:- धर्मगढ़ ,कालाहाण्डी, ओड़िसा स्लगन- यूएएस रद्द करने की मांग...

भूटान के सैनिक की मध्य प्रदेश में डूबने से मौत, पांच महीने की ट्रेनिंग पर भारत आया था

मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले के प्रसिद्ध स्थल पचमढ़ी...

Topics

यूएएस रद्द करने की मांग को लेकर खंड शिक्षा अधिकारी को मांग पत्र

स्थान:- धर्मगढ़ ,कालाहाण्डी, ओड़िसा स्लगन- यूएएस रद्द करने की मांग...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img