Monday, October 27, 2025
8.8 C
London

स्वतंत्रता दिवस 2025: PM मोदी ने लाल किले पर भाषण के लिए जनता से मांगी सलाह, कहां दे सकेंगे राय?

स्वतंत्रता दिवस 2025 के अवसर पर लाल किले से भाषण के लिए PM मोदी ने जनता से सलाह मांगी है। आइए जानते हैं कि कहां दे सकेंगे पीएम मोदी के भाषण के लिए अपनी राय।भारत हर साल 15 अगस्त के दिन अपना स्वतंत्रता दिवस मनाता है। इस साल देश अपनी आजादी का 79वां दिवस मनाने जा रहा है। स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर देश के विभिन्न हिस्सों में तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। स्वतंत्रता दिवस के दिन पूरे देश को जिस चीज का बेसब्री से इंतजार होता है वह है लाल किले पर प्रधानमंत्री के भाषण का। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार 12वीं बार लाल किले के प्राचीर से देश को संबोधित करने वाले हैं। पीएम मोदी ने अपने इस भाषण या संबोधन के लिए अब जनता से एक खास मदद मांगी है।

क्या बोले पीएम मोदी?
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट किया है। इस पोस्ट में उन्होंने स्वतंत्रता दिवस के भाषण के लिए जनता से उनकी राय मांगी है। पीएम मोदी ने अपनी पोस्ट में कहा- “जैसे-जैसे हम इस वर्ष के स्वतंत्रता दिवस के करीब पहुंच रहे हैं, मैं अपने साथी भारतीयों से सुनने के लिए उत्सुक हूं! इस वर्ष के स्वतंत्रता दिवस भाषण में आप किन विषयों या विचारों को प्रतिबिंबित होते देखना चाहेंगे?”

कहां दे सकेंगे अपनी सलाह?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ये भी बताया है कि स्वतंत्रता दिवस समारोह पर लाल किले से भाषण के लिए भारत की जनता अपनी राय कहां दे सकती है। पीएम मोदी ने कहा कि लोग MyGov और NaMo ऐप पर ओपन फोरम पर अपने विचार साझा कर सकते हैं।

दिल्ली पुलिस ने चलाया जांच अभियान
हाल ही में PTI ने सूत्रों के हवाल से जानकारी दी थी कि दिल्ली पुलिस ने स्वतंत्रता दिवस से पहले होटलों, रेलवे स्टेशन और बस टर्मिनल समेत शहर के प्रमुख स्थानों पर व्यापक जांच अभियान चलाया है और 100 से अधिक स्थानों पर सुरक्षा खामियों की पहचान की है। दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में पांच दिवसीय सुरक्षा जांच अभियान चलाया गया। निरीक्षण के दौरान, होटलों, पार्किंग, मेट्रो स्टेशन के निकट स्थानों, मेट्रो स्टेशन पर स्थित भोजनालयों, रेलवे स्टेशन के निकट कई परिसरों, बस स्टैंड और कई अन्य प्रतिष्ठानों में खराब पड़े सीसीटीवी कैमरों की पहचान की गई थी।

Hot this week

दिल्ली-से सिलीगुड़ी जा रही ट्रेन में से अचानक गायब हुए पिताजी: शोध जारी

चापगढ़ (मैनागुड़ी), जलपाईगुड़ी से रिपोर्ट — ग्राम चापगढ़, थाना...

निशा के साथ दुष्कर्म कर बनाया वीडियो, फिर वायरल कर दी क्लिप — पीड़िता और परिजनों को मिल रही जान से मारने की धमकी,...

बुलन्दशहर/26 अक्टूबर: जिला बुलन्दशहर के थाना नरसैना क्षेत्र के ग्राम...

अलीगंज सेक्टर-के के उस्मानपुर में गोदाम में आग, दमकलकर्मी घायल, स्थानीय लोग घरों में फंसे

लखनऊ। अलीगंज सेक्टर-के के उस्मानपुर गांव में बुधवार शाम...

Topics

दिल्ली-से सिलीगुड़ी जा रही ट्रेन में से अचानक गायब हुए पिताजी: शोध जारी

चापगढ़ (मैनागुड़ी), जलपाईगुड़ी से रिपोर्ट — ग्राम चापगढ़, थाना...

औरंगाबाद विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी कांग्रेस आनंद शंकर

औरंगाबाद विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी कांग्रेस आनंद शंकर आनंद...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img