रोहतास जिले से एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें प्रदीप कुमार नामक युवक ने अपनी पत्नी ज्ञानती कुमारी, ससुराल वालों, और जीजा उमेश पासवान पर धोखाधड़ी, मारपीट, और जान से मारने की धमकी देने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं।
प्रदीप का आरोप है कि शादी के कुछ ही महीनों बाद पत्नी ने अपने जीजा-जीजी के प्रभाव में आकर मायके में रहना शुरू कर दिया, और कुछ ही समय बाद दूसरी शादी रचा ली, जबकि वह अब तक उसे अपने वैवाहिक अधिकार और सम्मान की उम्मीद में तलाशता रहा।
शादी के बाद सब कुछ बदल गया
प्रदीप कुमार ने बताया कि वर्ष 2022 में उनकी और ज्ञानती कुमारी की परंपरागत रीति-रिवाजों के अनुसार अरेंज मैरिज हुई थी। पहले तीन महीने तक सबकुछ ठीक चला, लेकिन उसके बाद ज्ञानती ने अचानक मायके में अधिक समय बिताना शुरू कर दिया और लौटने से इनकार करने लगी।
जीजा उमेश पासवान पर मारपीट और धमकी का आरोप
प्रदीप ने बताया कि जब वह ज्ञानती को वापस लाने के लिए ससुराल गया, तो उसका जीजा उमेश पासवान उससे उलझ गया और मारपीट करते हुए कहा,
“तू मेरी साली को क्यों मारता है?”
प्रदीप ने जवाब दिया कि वह उसका निजी वैवाहिक मामला है और इसमें उमेश को दखल नहीं देना चाहिए, लेकिन उमेश और उसकी पत्नी रत्ना देवी ने मिलकर शारीरिक हमला और धमकी दी।
पैसे लिए, इलाज का बहाना बनाया, दूसरी शादी कर ली
प्रदीप का कहना है कि उन्होंने ज्ञानती को बुखार और खर्चे के नाम पर कई बार पैसे भेजे, लेकिन बाद में उन्हें यह जानकारी मिली कि ज्ञानती ने चुपचाप दूसरी शादी कर ली है और यह सब एक पूर्व नियोजित साजिश थी।
“मैंने विश्वास के साथ उसे पैसे भेजे, यह सोचकर कि वो बीमार है। लेकिन बाद में पता चला कि वह किसी और के साथ शादी कर चुकी है।”
ससुराल वालों की भूमिका संदिग्ध
प्रदीप ने आरोप लगाया कि उसकी सास, ससुर, और साला सब इस पूरे षड्यंत्र में शामिल थे।
“मेरी सास मुझे बोलती थी कि ‘बेटा चिंता मत कर, तेरी पत्नी को विदा कर दूंगी।’ लेकिन उन्होंने मुझे झूठे आश्वासन देकर बरगलाया और अंत में मेरी पत्नी की दूसरी शादी करवा दी।”
थाने में एफआईआर दर्ज, लेकिन मिल रही हैं धमकियाँ
प्रदीप ने बताया कि उन्होंने थाने में पूरे मामले की एफआईआर दर्ज करवाई, लेकिन अब उन्हें शिकायत वापस लेने का दबाव बनाया जा रहा है।
“मुझे कहा गया कि केस वापस ले लो, वरना जान से मार देंगे।”
प्रशासन से न्याय की अपील
प्रदीप कुमार ने जिला प्रशासन, महिला एवं बाल विकास विभाग, और राज्य सरकार से मांग की है कि:
1. पत्नी और ससुराल पक्ष पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए
2. दूसरी शादी की वैधता की जांच की जाए
3. उन्हें और उनके परिवार को सुरक्षा मुहैया कराई जाए
📞 संपर्क: प्रदीप कुमार, निवासी रोहतास
शादी का वर्ष: 2022
पत्नी: ज्ञानती कुमारी
आरोपित: उमेश पासवान (जीजा), रत्ना देवी (जीजी), और अन्य ससुराल पक्ष