स्थान:- धर्मगढ़ ,कालाहाण्डी, ओड़िसा
स्लगन- यूएएस रद्द करने की मांग को लेकर खंड शिक्षा अधिकारी को मांग पत्र
एंकर:-सरकार के यूएएस नियमो के अनुसार, शिक्षको और छात्रों की ऑनलाइन उपस्थिति की जानकारी समय पर उपलब्ध कराने के लिए सरकार यूएएस लागू करने जा रही हैं !कालाहाण्डी जिला प्राथमिक शिक्षक संघ ने दावा किया है की आवश्यक सुविधाओं से वंचित स्कूलो में यूएएस लागू करना विभागीय दूरदर्शिता का अभाव है ऐसे में धर्मगढ़ शिक्षक संघ ने धर्मगढ़ खंड शिक्षा अधिकारी की अनुउपस्थिति में धर्मगढ़ अतिरिक्त खंड शिक्षा अधिकारी अरुपांदन भोई को एक मांग पत्र सोपा है| इसमें प्रधानाध्यपक और अन्य शिक्षको के सभी पद भरे जाने तक यूएस प्रणाली को एश्ठगित करने बिना ओटीई टी परीक्षा के प्राथमिक शिक्षको की पदोन्नति प्राथमिक शिक्षक को मूल केंद्रीय दर पर वेतन देने प्राथमिक विद्यालयो में कार्यरत सविंदा शिक्षक को नियमित करने जैसी विभिन मांगे शामिल हैं | मांग प्रस्तुत करने के दौरान अध्यक्ष क्षेत्र मोहन मांझी, संपादक आशीष प्रधान उपस्थित थे|
ई खबर मीडिया से तपन यादव की रिपोर्ट