अररिया।
बिहार के अररिया जिले के शिवनी गांव की 26 वर्षीय रूबी देवी इन दिनों सोशल मीडिया पर धूम मचा रही हैं। दस साल पहले मिंटू शर्मा से शादी करने वाली रूबी देवी आज तीन बेटियों की मां हैं, लेकिन अपनी जिम्मेदारियों के बीच उन्होंने ऐसा काम कर दिखाया है, जिसकी हर तरफ चर्चा हो रही है।
गरीब परिवार से ताल्लुक रखने वाली रूबी देवी फेसबुक, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर भोजपुरी गानों पर वीडियो बनाती हैं। उनकी आवाज और अंदाज लोगों को इतना पसंद आ रहा है कि वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं। कुछ ही महीनों में उन्होंने हजारों लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है।
रूबी देवी बताती हैं कि परिवार की आर्थिक स्थिति बेहद कमजोर है, लेकिन पति मिंटू शर्मा और घर के बाकी सदस्य उनका पूरा साथ दे रहे हैं। यही वजह है कि वे खुले मन से वीडियो शूट करती हैं और सोशल मीडिया पर डालती हैं। रूबी कहती हैं, “गरीबी के कारण कई बार लोगों का ताना सहना पड़ता है, लेकिन जब लोग मेरे वीडियो देखकर तारीफ करते हैं, तो सारी तकलीफें भूल जाती हूं।”
गांव में भी रूबी देवी की लोकप्रियता तेजी से बढ़ रही है। बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक उनके वीडियो देखने के बाद उनसे मिलने आते हैं। कई लोग तो उनके साथ वीडियो बनाने की भी इच्छा जताते हैं।
अब रूबी देवी का सपना है कि वे सोशल मीडिया पर बड़ा नाम बनाएं और भोजपुरी गानों के जरिए न सिर्फ अपनी पहचान बनाएं बल्कि अपनी बेटियों का भविष्य भी संवारें। उनका कहना है, “मैं चाहती हूं कि मेरी बेटियां पढ़ें-लिखें और मुझ पर गर्व करें। मैं चाहती हूं कि लोग मुझे नाम से पहचानें, न कि गरीबी से।”
ग्रामीण इलाकों से निकलकर सोशल मीडिया पर पहचान बनाने का रूबी देवी का यह सफर कई युवाओं के लिए प्रेरणा बन गया है। इनकी I’d का नाम है @mintumintushmara