बिहार: जिला सिवान के गांव हथोड़ा बड़का टोला की 24 वर्षीय रूबी देवी भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार कल्लू सिंह जी की जबरदस्त फैन निकलीं। रूबी का कहना है कि वह कल्लू सिंह जी को दिल से पसंद करती हैं और उनका सपना है कि वह जीवन में एक बार उनसे जरूर मिलें।
रूबी देवी ने मीडिया से बातचीत में बताया कि वह सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय हैं और इंस्टाग्राम पर रील्स बनाकर अपलोड करती हैं। उनका इंस्टाग्राम आईडी है rubbydevi007, जहां उन्होंने अब तक 47 पोस्ट किए हैं, 420 फॉलोअर्स हैं और वह 44 लोगों को फॉलो करती हैं।
रूबी ने भावुक होकर कहा, “मैं कल्लू सिंह जी की बहुत बड़ी फैन हूं, उनकी फिल्मों और गानों से बहुत प्रेरणा मिलती है। मैं चाहती हूं कि मेरी यह भावना कल्लू सिंह जी तक पहुंचे। अगर मुझे उनसे मिलने का मौका मिले तो वह मेरी जिंदगी का सबसे बड़ा पल होगा।”
रूबी ने यह भी बताया कि उनके दो छोटे बच्चे हैं और वह बड़ी कठिनाइयों के बीच अपने परिवार का पालन-पोषण कर रही हैं। इसके बावजूद वह सोशल मीडिया के जरिए अपने पसंदीदा कलाकार तक अपनी बात पहुंचाने की कोशिश कर रही हैं।
रूबी देवी चाहती हैं कि सोशल मीडिया और मीडिया जगत उनके इस संदेश को कल्लू सिंह तक पहुंचाए ताकि वह एक बार अपने चहेते स्टार से मुलाकात कर सकें।