धार (म.प्र.) | 2 जुलाई 2025: धार जिले के एक आदिवासी मजदूर पिता ने अपने तीन नाबालिग बच्चों के जबरन अपहरण और संभावित अनहोनी को लेकर पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है। पीड़ित पिता प्रेम भील, ग्राम मोतीनगर सागौर निवासी, ने आरोप लगाया है कि गांव के ही कुछ लोगों ने 17 जून 2025 को उनके तीनों बच्चों — पुत्र कान्हा और पुत्रियां पायल व आरती — को जबरन अगवा कर लिया है और उनके साथ किसी गंभीर वारदात की आशंका जताई है।
प्रेम भील ने अपने लिखित शिकायती आवेदन में बताया कि उनकी पत्नी पिंकीबाई चार साल पहले उन्हें छोड़कर चली गई थी, जिसके बाद से वे अकेले ही अपने बच्चों की परवरिश मजदूरी कर करते आ रहे हैं। वर्तमान में वे ग्राम करंजवा में कुलदीप पटेल के यहां मजदूरी कर रह रहे थे, वहीं अपने बच्चों के साथ रह रहे थे। 17 जून को आरोपीगण — दीपक पिता लच्छु, सुनिता पत्नी दीपक, और रतननाई पत्नी लच्छु (सभी निवासी सागौर, तहसील पिंथमपुर, जिला धार) — उनके घर पर आए और उनके नाबालिग बच्चों को जबरन उठाकर अपने साथ ले गए।
प्रेम का आरोप है कि जब उन्होंने बच्चों की जानकारी लेने के लिए आरोपियों से संपर्क किया तो उन्होंने उन्हें डराया और कहा कि “जो करना है कर लो, अब हम तेरे बच्चों को नहीं लौटाएंगे।” आरोपियों के इस कथन से प्रेम को गहरी चिंता है कि उनके बच्चों को किसी अप्रिय घटना का शिकार बनाया गया हो सकता है। उन्हें यह भी आशंका है कि आरोपी उनके बच्चों की हत्या भी कर चुके हो सकते हैं।
प्रेम ने कहा कि उन्होंने इस पूरे मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक कार्यालय में दर्ज कराई है और मांग की है कि आरोपियों के खिलाफ तत्काल कठोर कार्रवाई की जाए। उन्होंने आग्रह किया है कि पुलिस जल्द से जल्द उनके बच्चों का पता लगाकर उनकी जान की सुरक्षा सुनिश्चित करे और उन्हें उनके सुपुर्द करे।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय में इस मामले की आवक-जावक प्रक्रिया दर्ज कर ली गई है और मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच की मांग जोर पकड़ रही है। अब यह देखना होगा कि स्थानीय प्रशासन और पुलिस इस दुखद घटना में कितनी तत्परता और संवेदनशीलता से कार्रवाई करती है।