मसाही, सीतामढ़ी (बिहार), 8 अगस्त
गांव मसाही निवासी रानी देवी, पुत्री माधव दास, ने अपने साथ हुए शोषण और उत्पीड़न की दर्दनाक दास्तां मीडिया के सामने रखी है। पीड़िता ने बताया कि उसकी शादी 10 दिन पहले मंदिर में प्रमोद कुमार दास से हुई, लेकिन प्रमोद पिछले ढाई वर्षों से उसका शारीरिक शोषण करता रहा है।
रानी देवी ने बताया कि शादी के बाद भी प्रमोद और उसके माता-पिता बीघन दास उसे ससुराल में अपनाने को तैयार नहीं हैं। “जब भी मैं ससुराल जाती हूं, मुझे मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना दी जाती है,” रानी ने कहा।
सबसे चिंताजनक पहलू यह है कि रानी देवी तीन बच्चों की मां हैं और अब वह अपने बच्चों के साथ गांव में दर-दर भटकने को मजबूर है। “मैं कभी मायके, कभी ससुराल, तो कभी पंचायत-थाने के चक्कर काट रही हूं, लेकिन मेरी कहीं सुनवाई नहीं हो रही,” रानी ने व्यथित स्वर में बताया।
पीड़िता ने राज्य सरकार और मुख्यमंत्री से अपील की है कि प्रमोद कुमार दास और उसके परिवार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि उसे न्याय मिल सके और उसके बच्चों का भविष्य सुरक्षित हो सके।