Monday, October 27, 2025
13 C
London

बदायूँ में ज़मीन कब्ज़ा व धमकी का मामला, पीड़ित ने लगाई मुख्यमंत्री से न्याय की गुहार

बदायूँ। ग्राम लिलवां, तहसील दातागंज निवासी इच्छाराम ने मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को पत्र लिखकर आरोप लगाया है कि उनके सगे भाई रामस्वरूप (जिनकी शादी नहीं हुई थी) की भूमि को धोखाधड़ी और जालसाजी से हड़प लिया गया है।

इच्छाराम का कहना है कि रविशंकर सैनी पुत्र स्वर्गीय रामभरोसे सैनी, निवासी नगला पट्टी, तहसील किच्छा, जनपद ऊधमसिंह नगर (उत्तराखंड) ने फर्जी तरीके से खुद को रामस्वरूप का पुत्र दर्शाया और अपने सहयोगियों राजू सिंह पुत्र कुवरपाल सिंह (ग्राम लिलवां), मनसुख पुत्र जौहरी (ग्राम लिलवां) और रजनीश पुत्र इन्द्रपाल (ग्राम मुगर्रा, जिला बदायूँ) के साथ मिलकर उनकी ज़मीन अपने नाम दर्ज करा ली। इसके बाद 09 नवंबर 2024 को राजू सिंह के नाम रजिस्ट्री भी कर दी गई।

पीड़ित के अनुसार, रविशंकर के असली पिता का नाम रामभरोसे सैनी है, जिसका प्रमाण 4 फरवरी 2017 को उपजिलाधिकारी ऊधम सिंह नगर द्वारा जारी प्रमाणपत्र से होता है। आरोप है कि आधार कार्ड में फर्जी संशोधन कर, खुद को रामस्वरूप का पुत्र दर्शाकर अवैध बैनामा किया गया। इसको निरस्त कराने के लिए इच्छाराम ने सिविल जज जूनियर डिवीजन, दातागंज में वाद भी दायर किया है।

इच्छाराम का आरोप है कि अब राजू सिंह और रविशंकर उन्हें जान से मारने और घर में आग लगाने की धमकी दे रहे हैं। राजू सिंह जातीय दबंगई दिखाते हुए कहता है कि “सरकार हमारी है, तुम मेरा कुछ नही कर सकते” और पुलिस से मिलकर झूठे केस में फंसाने की कोशिश कर रहे हैं।इच्छाराम ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि हमारा मामला दातागंज तहसील में विचाराधीन है। जब तक न्याय ना मिले तब तक इनका दाखिल खारिज ना किया जाए। भाई की संपत्ति सिर्फ भाई को ही मिले। ना खतौनी में नाम है ना वोटर लिस्ट में नाम है। कहीं भी इसका नाम नहीं लिखा हुआ है फिर भी इन्होंने फर्जी तरीके से अपना नाम लिखवा दिया।

पीड़ित ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए, फर्जी प्रमाणपत्र की जांच कराई जाए और उन्हें सुरक्षा प्रदान की जाए, ताकि वह अपने गांव में सुरक्षित जीवन जी सकें।प्रार्थी का गांव में अकेला घर है जो बेहद गरीब व दयनीय स्थिति में है।

Hot this week

फतेहपुर सीकरी, आगरा: दबंगों के विवाद में पुलिस पर भी सवाल, फरियादी का आरोप

झूठे केस में फंसाने का दावा, न्यायालय में पहुंचा...

रावेर तालुका व शहर काँग्रेसची आढावा बैठक उत्साहात पार

जळगाव जिल्हा प्रतिनिधी – बशीर तडवी रावेर (ता. रावेर) :...

नहर में मिला बबीना निवासी इलेक्ट्रिशियन का शव, पहचान होते ही मचा कोहराम

चकरपुर नहर पुल के नीचे मिला शव, पैर फिसलने...

Topics

फतेहपुर सीकरी, आगरा: दबंगों के विवाद में पुलिस पर भी सवाल, फरियादी का आरोप

झूठे केस में फंसाने का दावा, न्यायालय में पहुंचा...

रावेर तालुका व शहर काँग्रेसची आढावा बैठक उत्साहात पार

जळगाव जिल्हा प्रतिनिधी – बशीर तडवी रावेर (ता. रावेर) :...

बबीना का कारगिल पार्क फिर से खिला, छावनी परिषद ने लौटाई रौनक

बबीना (झांसी)। बबीना का एकमात्र कारगिल पार्क, जो छावनी...

दिल्ली-से सिलीगुड़ी जा रही ट्रेन में से अचानक गायब हुए पिताजी: शोध जारी

चापगढ़ (मैनागुड़ी), जलपाईगुड़ी से रिपोर्ट — ग्राम चापगढ़, थाना...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img