बेतिया। हरी नगर की रहने वाली 26 वर्षीय पुनीता देवी के साथ हुए अत्याचार ने पूरे इलाके को झकझोर दिया है। पीड़िता का आरोप है कि उसके पति विकास शाह ने केवल इस वजह से उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया क्योंकि उसकी तीन बेटियां हैं।
जानकारी के अनुसार पुनीता देवी की शादी 3 दिसंबर 2015 को विकास शाह से हुई थी। उनके परिवार में पहले से दो बेटियां हैं बड़ी बेटी की उम्र 4 साल और दूसरी की उम्र 3 साल है। हाल ही में पुनीता ने तीसरी बेटी को जन्म दिया है, जो अभी एक महीने से भी छोटी है। डिलीवरी ऑपरेशन के जरिए मायके में कराई गई थी।
पुनीता का कहना है कि राखी के दिन 9 अगस्त को पति ने उसे घर बुलाया। वह मासूम बेटियों के साथ पहुंची, लेकिन वहां पहुंचते ही विकास शाह ने उस पर जानलेवा हमला किया और बुरी तरह पीटा। आरोप है कि सास धारा देवी, देवर आकाश और ससुर शिव शाह ने भी मानसिक प्रताड़ना दी।
पीड़िता के मुताबिक पति ने तीनों बेटियों को अपने पास रख लिया और उसे घर से निकाल दिया। मायके लौटी पुनीता का कहना है कि बेटियों से जुदाई ने उसकी जिंदगी को तोड़ दिया है और वह लगातार रो रही है।
घटना की शिकायत पुनीता ने सुबोली थाना में दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल बेटियों के पास मां को वापस भेजने और आरोपी पति के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर पीड़िता मायके में न्याय की गुहार लगा रही है।
स्थानीय संवाददाता ई खबर मीडिया की रिपोर्ट