गिरिडीह (झारखंड): पंचायत घसकरीडीह, ग्राम कर्माटांड़, पोस्ट मछली, थाना देवरी की रहने वाली मैरी टुडू (पिता का नाम सामेल टुडू,) ने आरोप लगाया है कि उसका पति लंबे समय से उसे शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहा है और बच्चों के खर्च तक से इंकार कर चुका है।
पीड़िता ने बताया कि प्रताड़ना के कारण उसका और बच्चों का जीवन संकट में है। आर्थिक स्थिति बेहद खराब होने के चलते उसने मीडिया के माध्यम से लोगों से मदद की अपील की है, ताकि वह अपने बच्चों का भरण-पोषण कर सके और न्याय की लड़ाई जारी रख सके।




