ए न ए सी घोषणा की मांग को लेकर जयपटना बंद
कालाहाण्डी जिले के जयपटना में अधिसूचित छेत्र परिसद की घोषणा की मांग को लेकर बीजद ने 6 घण्टे का बंद का आह्वान किया है
सभो दुकाने , बाजार, स्कूल,कॉलेज और कार्यलय बंद है। आपातकालीन सेवाओं को छोड़कर सभी वाहने बंद है
मोहन सरकार ने अब राज्य में 12 अधिसूचित छेत्र परिषदों की घोषणा कर दी है। लेकिन जयप्टना का बहिष्कार कर दिया गया है। इसी को लेकर जयप्टना की बीजू जनता दल ने बंद का आह्वान किया है इस अबसर पर बीजू जनता के जिला प्रमुख मिमिकेटन पुजारी ,दिलीप राउत,सत्यनारायण अग्रवाल बिगनराज पंडा ,सयत्तुघन ओर अन्य सदस्य व, आम जनता मौजूद रहे
ई खबर मीडिया के लिए यादव की रिपोर्ट