आज़मगढ़, 24 अगस्त 2025 – जनपद आज़मगढ़ के फूलपुर थाना क्षेत्र के भाटिनपारा गांव से तीन मासूम बच्चों के एक साथ लापता होने का मामला सामने आया है। बच्चों के परिजनों ने पुलिस थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराते हुए जल्द से जल्द सुरक्षित बरामदगी की मांग की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, गुमशुदा बच्चों में पवन (15 वर्ष) पुत्र हरिराम, सूर्यप्रताप (6 वर्ष) पुत्र दिलावर, और योगेंद्र (12 वर्ष) पुत्र धर्मेंद्र निवासी रमनीपुर, निजामाबाद शामिल हैं। ये तीनों बच्चे 23 अगस्त 2025 की शाम लगभग 6 बजे अपने घरों से निकले थे और देर रात तक वापस नहीं लौटे।
परिजनों ने गांव और आसपास के क्षेत्रों में काफी खोजबीन की, लेकिन बच्चों का कोई सुराग नहीं मिला। घटना की सूचना मिलने पर परिजनों ने थाना फूलपुर में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
गुमशुदा पवन के पिता हरिराम ने पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि “हम लोगों ने अपनी ओर से हर संभव तलाश की, लेकिन बच्चों का कोई पता नहीं चल सका। हमें उनके सुरक्षित घर लौटने की चिंता सता रही है।”
घटना के बाद से गांव में दहशत और बेचैनी का माहौल है। ग्रामीण भी बच्चों की तलाश में लगे हुए हैं। वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और बच्चों की सकुशल बरामदगी के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं।
पुलिस ने अपील की है कि यदि किसी को भी गुमशुदा बच्चों के बारे में कोई जानकारी मिले तो तुरंत थाना फूलपुर या संबंधित नंबरों पर संपर्क करें।