रेवाड़ी। संघी का बास निवासी सपना (25), जोकि पार्लर में काम करती हैं, ने अपने देवर भारत (35) और उसकी पत्नी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। सपना का कहना है कि 19 अगस्त 2025 की रात करीब 9 बजे जब वह घर पर खाना बना रही थी, तभी उसका देवर भारत पीछे से आया और जबरदस्ती करने की कोशिश करने लगा।
सपना ने बताया कि विरोध करने पर भारत की पत्नी ने उसके सिर पर वार किया, जिससे वह घायल हो गई। इसी दौरान भारत ने चाकू से हमला भी किया। किसी तरह जान बचाकर बाहर भागी तो रास्ते में उसका देवर अरुण (30) मिला, जिसने उसके साथ जबरदस्ती की कोशिश की।
पीड़िता ने बताया कि उसने तत्काल अपने भाई विजय को फोन किया। विजय मौके पर पहुंचा तो भारत ने उस पर भी चाकू से वार कर दिया। घायल अवस्था में भाई-बहन किसी तरह जान बचाकर रेवाड़ी ट्रॉमा सेंटर पहुंचे और इलाज कराया।
पीड़िता की बहन वर्षा ने बताया कि जब सपना और विजय थाने में शिकायत दर्ज कराने पहुंचे, तो वहां उनकी शिकायत नहीं लिखी गई, उल्टा पुलिसकर्मी उनके भाई को फंसाने की धमकी देने लगे और उन्हें भगा दिया गया।
सपना ने आरोप लगाया कि इसके बाद भारत और उसकी पत्नी ने गाली-गलौज की और उसके भाई विजय के खिलाफ झूठा केस भी दर्ज करा दिया। पीड़िता ने मुख्यमंत्री व पुलिस प्रशासन से गुहार लगाई है कि मामले की निष्पक्ष जांच कर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।