नोएडा/औरैया/ममूरा ।
औरैया की बहू सपना (पुत्री सुरेंद्र सिंह, ग्राम संजेती, थाना जसराना, जिला फिरोजाबाद) की गुमशुदगी का मामला लगातार गहराता जा रहा है। शादी के महज 6 महीने बाद युवती रहस्यमयी परिस्थितियों में गायब हो गई। मायकेवालों ने सनसनीखेज आरोप लगाया है कि पति अंकित (पुत्र टिल्लू उर्फ लोबन, ग्राम जलेसर, थाना औरैया, जिला औरैया) और उसके घरवालों ने सपना को गायब कर मार दिया है।
दिल्ली से नोएडा शिफ्ट हुआ था परिवार
सपना और अंकित की शादी 19 फरवरी 2023 को हुई थी। शुरू में दोनों दिल्ली में रह रहे थे, लेकिन कुछ समय पहले ही अंकित और उसका परिवार नोएडा सेक्टर-66, गांव ममूरा में शिफ्ट हो गया।
16 अगस्त को किया था मौत का इशारा
सपना के मामा शिवरतन ने बताया कि 16 अगस्त को सपना ने रोते हुए फोन किया और कहा—
“मामाजी, हमें यहां से ले जाओ, ये लोग हमें मार देंगे।”
कुछ कारणवश उस दिन मामा मिलने नहीं जा पाए। उन्होंने सोचा कि शायद घरेलू विवाद होगा और भांजी को समझा दिया। लेकिन यह कॉल सपना का आखिरी संपर्क साबित हुआ।
18 अगस्त को गायब, 19 को मायकेवालों को खबर
परिजनों के मुताबिक 18 अगस्त 2025 को सपना अचानक गायब हो गई। इसके बाद 19 अगस्त को ससुरालवालों ने मायकेवालों को फोन कर कहा— “तुम्हारी लड़की कहां गई, हमें नहीं पता।”
मायकेवालों का बड़ा आरोप
सपना के मायकेवालों ने कहा कि कुछ समय पहले सपना ने अपने पति अंकित को किसी अन्य महिला के साथ देख लिया था। इसके बाद ही परिवार ने दिल्ली से नोएडा शिफ्ट किया। मायकेवालों का आरोप है कि—
अंकित और उसके परिवार ने साजिश के तहत सपना को गायब किया।
परिवार को पूरा यकीन है कि सपना की हत्या कर दी गई है।
ससुरालवाले पुलिस और समाज को गुमराह कर रहे हैं।
प्रशासन पर गंभीर सवाल
सपना के परिवार ने आरोप लगाया है कि कई दिन गुजर जाने के बाद भी पुलिस प्रशासन कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रहा।
परिजनों का कहना है कि अगर प्रशासन ने ईमानदारी से ध्यान दिया होता तो अब तक सच्चाई सामने आ जाती।
गांव में आक्रोश
गांव संजेती और आसपास के क्षेत्र में आक्रोश है। ग्रामीणों का कहना है कि अगर सपना का जल्द पता नहीं चला और आरोपी ससुरालवालों पर कार्रवाई नहीं हुई, तो वे आंदोलन करने पर मजबूर होंगे।
2साल पहले धूमधाम से हुई शादी अब रहस्यमयी गुमशुदगी और हत्या के शक में बदल गई है। सपना जिंदा है या उसके साथ अनहोनी हुई — यह अब प्रशासन की जांच और कार्रवाई पर टिका है।