आगरा, बाह।
थाना बाह क्षेत्र के ग्राम पार्वतीपुरा निवासी रीना देवी ने अपने ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि शादी के कुछ ही समय बाद से पति राजेश पुत्र सियाराम और परिवारजन लगातार उन्हें प्रताड़ित करने लगे।
रीना देवी की शादी वर्ष 2006 में ग्राम मजारा निवासी राजेश से हुई थी। पीड़िता के अनुसार, पति राजेश और जेठ मुकेश, दीपक सहित अन्य परिजनों ने कई बार मारपीट की, गाली-गलौज की और मोबाइल तोड़कर मायके से संपर्क करने तक नहीं दिया। मायके पक्ष को भी आरोपियों ने कट्टा दिखाकर धमकाया।
पीड़िता का कहना है कि उन्होंने कई बार थाना बाह व निबोहरा में शिकायत दर्ज कराई और 100 नंबर पर कॉल भी किया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
घटना का विवरण:
29 मार्च 2023 को जब मायके पक्ष रीना देवी को लेने गया, तो पति राजेश और परिजनों ने जमीन पर गिराकर बुरी तरह पीटा। इस दौरान रीना देवी को सिर, आंख और पैर में गंभीर चोटें आईं, जबकि बीच-बचाव करने पहुंचे भाई सोनू को भी चोटें लगीं।
रीना का आरोप है कि इसके बाद मुकेश का बेटा राहुल जबरन उसे ले गया और रोकने की कोशिश करने पर ग्रामीणों में दहशत फैलाने के लिए गोली भी चला दी गई।
आरोपितों के नाम:
1. राजेश पुत्र सियाराम (पति)
2. मुकेश पुत्र सियाराम
3. भगवान देवी पत्नी मुकेश
4. राहुल पुत्र मुकेश
5. दीपक पुत्र मुकेश
रीना देवी ने पुलिस पर भी आरोप लगाया कि स्थानीय पुलिस आरोपियों से मिलकर मामले को दबा रही है और कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रही। पीड़िता का कहना है कि उसे और उसके परिवार को लगातार जान से मारने की धमकी दी जा रही है। अब वह उच्च अधिकारियों से न्याय की गुहार लगा रही है।
चिकित्सीय परीक्षण:
घायल रीना देवी को सीएचसी फतेहाबाद में मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने सिर और आंखों में गंभीर चोटों की पुष्टि की है। रिपोर्ट कमिश्ररेट आगरा को भेजी गई है।