औरंगाबाद (बिहार)।
प्रखंड बारून के ग्राम मदुपुर, पोस्ट सिरिस, थाना बारून निवासी अंजू कुमारी पत्नी नीरज कुमार ने अपने परिवार के साथ लगातार हो रहे विवाद की जानकारी मीडिया को देते हुए गंभीर आरोप लगाए हैं। अंजू कुमारी का कहना है कि उनके परिवार को उनके ही पैतृक रास्ते से गुजरने नहीं दिया जा रहा है, जिससे उनके पूरे परिवार को रोजमर्रा की जिंदगी में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
अंजू कुमारी ने बताया कि उनके पति नीरज कुमार और देवर अंकुश कुमार घर पर रहते हैं और घर का पूरा खर्च नीरज कुमार की मेहनत व कमाई से चलता है। लेकिन घर के नजदीक ही रहने वाले उनके चाचा विजिन्दर मेहता आए दिन रास्ते में अवरोध खड़ा कर देते हैं। आरोप है कि कभी वह रास्ते में कांटे डाल देते हैं, तो कभी कोई भारी सामान रखकर रास्ता पूरी तरह से बंद कर देते हैं। इतना ही नहीं, जब भी परिवारजन उस रास्ते से गुजरने की कोशिश करते हैं तो वह गाली-गलौज करते हैं और झगड़ा खड़ा कर देते हैं।
पीड़ित परिवार का कहना है कि विजिन्दर मेहता ने उनके घर के सामने ही मकान बना लिया है, ताकि रास्ता पूरी तरह अवरुद्ध हो जाए और वे अपने ही पैतृक मार्ग से आने-जाने से वंचित हो जाएं। इस कारण परिवार के बच्चों और महिलाओं तक को रोजाना मानसिक तनाव का सामना करना पड़ रहा है। यहां तक कि परिवारजन खेत-खलिहान और जरूरी कामों के लिए भी रास्ते का उपयोग नहीं कर पा रहे, जिससे उनका जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।
गांव के अन्य ग्रामीणों का कहना है कि यह विवाद कई दिनों से चला आ रहा है और इसका हल प्रशासनिक स्तर पर निकाला जाना जरूरी है, वरना विवाद और बढ़ सकता है।
पीड़ित परिवार ने मीडिया के माध्यम से स्थानीय प्रशासन और पुलिस विभाग से गुहार लगाई है कि जल्द से जल्द उचित कार्रवाई कर उन्हें पैतृक रास्ते से गुजरने का अधिकार दिलाया जाए। परिवार का कहना है कि अगर समय रहते समाधान नहीं हुआ तो वे उच्च अधिकारियों से भी शिकायत करने को मजबूर होंगे।
गांव – मदुपुर, पोस्ट – सिरिस, थाना – बारून, प्रखंड – बारून, जिला – औरंगाबाद, बिहार (पिन-824112)