सुप्रीम कोर्ट की हरी झंडी के बाद उज्जैन में बनेगा 300 करोड़ रु. का चिडियाघर मक्सी रोड स्थित नवलखा फॉरेस्ट एरिया में रेस्क्यू सेंटर बनाने की योजना
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की पहल पर बनी योजना
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की पहल पर चिडियाघर-सह-सफारी परियोजना तैयार की गई हैं और इसके लिए सरकार द्वारा 25 करोड़ रुपए की प्रारंभिक राशि भी मंजूर की चुकी है। डीपीआर के अनुसार बाघ, सफेद बाघ, तेंदुआ, चीता सहित बड़े मांसाहारी जानवरों के लिए 47 अलग-अलग बाड़ों के साथ-साथ छोटे मांसाहारी, शाकाहारी, पक्षी, सरीसृप, एक तितली गुंबद, एक मछलीघर, एक बचाव केंद्र और एक पशु चिकित्सा अस्पताल बनाने की योजना है। मुख्यमंत्री गुजरात के वनतारा चिडियाघर का दौरा भी कर चुके हैं। वहीं से चीता लाने की योजना है।