दिल्ली।
दिल्ली में न्याय की गुहार लगाने वाली एक महिला सीपू देवी का दर्द भरा मामला सामने आया है। सीपू देवी ने बताया कि उनके बेटे संदीप पर चोरी का झूठा इल्जाम लगाकर कुछ लोगों ने इतनी बेरहमी से पिटाई की कि उसका हाथ तक टूट गया।
पीड़िता जब बेटे को लेकर थाने पहुँची और लिखित शिकायत दर्ज कराने की कोशिश की, तो पुलिस ने मामला दर्ज करने से साफ इंकार कर दिया। आरोप है कि पुलिसकर्मी ने कहा – “तुम पटना, बिहार की हो, इसलिए यहां शिकायत दर्ज नहीं होगी।”
इसी बीच महिला ने एक वीडियो भी जारी किया है, जिसमें पुलिस अधिकारी शिकायत सुनने की बजाय महिला से अभद्र भाषा में बात करते दिख रहे हैं और उसे डरा-धमका रहे हैं। यह वीडियो अब स्थानीय स्तर पर चर्चा का विषय बना हुआ है।
पीड़िता ने मीडिया के जरिए उच्चाधिकारियों से गुहार लगाई है कि मामले की निष्पक्ष जांच हो, दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए और उसके बेटे को न्याय दिलाया जाए।