बंथरा। राजधानी लखनऊ के सरोजनीनगर बंथरा क्षेत्र के अंतर्गत गुलाबखेड़ा का एक रहने वाला इंटरमीडिएट का छात्र संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। 16 वर्षीय मानवेंद्र यादव बंथरा के कमल दिल्ली पब्लिक में पढ़ता था। बीते सोमवार सुबह 8 बजे वह घर से स्कूल के लिए निकला था। स्कूल की छुट्टी के समय दोपहर 2:30 बजे जब वह घर नहीं पहुंचा तो परिजन चिंतित हो गए। स्कूल जाके पता करने पर पता चला कि वह स्कूल आया ही नहीं था। छात्र का मोबाइल फोन भी रिसीव नहीं हो रहा हैं।गुलाबखेड़ा निवासी मानवेंद्र के पिता शिव भजन यादव ने बताया कि सभी परिचित व रिश्तेदारों के वहां कॉल कर पता लगाया, लेकिन कही पता नहीं चला सका। इसके बाद उन्होंने बंथरा थाने में शिकायत दर्ज कराई। घटना के बाद पूरा परिवार काफी चिंतित है, पुलिस सीसीटीवी के सहायता से खोज कर रही है, लेकिन छात्र का अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया।
ब्यूरो रिपोर्ट/ रजत पांडेय