सीतामढ़ी (बिहार)।
जिला सीतामढ़ी के थाना मेनबाड़ा अंतर्गत हुसैनपुर वार्ड नंबर 3 में जमीन में पानी लगाने को लेकर विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। हमलावरों ने राहुल के परिवार पर जानलेवा हमला कर दिया।
आरोप है कि कुसेसर महतो, उनकी पत्नी पूनम देवी, पुत्र राहुल कुमार, प्रमोद साहा और रोहित कुमार (सभी निवासी हुसैनपुर, सीतामढ़ी) ने झगड़े के दौरान राहुल के परिवार पर हमला बोला।
इस हमले में अनिल कुमार का सिर फट गया, वहीं रेणु कुमारी और किरण कुमारी को भी गंभीर चोटें आईं।
पीड़ित राहुल ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि उनकी रिपोर्ट थाने में दर्ज तो हुई, लेकिन उन्हें उसकी कॉपी तक नहीं दी गई। उनका आरोप है कि दूसरे पक्ष ने पैसे के बल पर केस को दबा दिया। अब आरोपी खुलेआम धमकी दे रहे हैं कि यदि वे गांव में रहे तो उन्हें जान से मार दिया जाएगा।
राहुल का कहना है कि उन्हें कहीं भी इंसाफ नहीं मिल रहा, इसलिए अब उन्होंने मीडिया का सहारा लिया है और प्रशासन से न्याय की मांग की है।