सूरत जिले से एक बेहद चौंकाने वाली और चर्चा का विषय बन चुकी खबर सामने आई है। यहां के रहने वाले राजा (पिता हीरामणि) ने मीडिया के सामने ऐसा खुलासा किया है जिसने हर किसी को हैरान कर दिया है। राजा का कहना है कि वह प्रसिद्ध कथा वाचिका जया किशोरी से दिल से मोहब्बत करते हैं और किसी भी कीमत पर उन्हीं से शादी करना चाहते हैं।
राजा का दावा है कि वह पिछले एक साल से लगातार फेसबुक मैसेंजर पर जया किशोरी जी से बातचीत कर रहे हैं। न सिर्फ इतना, बल्कि उन्होंने यह भी कहा कि वह जया किशोरी के साथ अपनी फोटो तक साझा कर चुके हैं। उनका कहना है कि यह रिश्ता अब महज बातचीत तक सीमित नहीं है बल्कि उनके जीवन का अहम हिस्सा बन चुका है।
राजा ने मीडिया से बातचीत के दौरान बेहद भावुक अंदाज में कहा –
“मैं जया किशोरी से बेइंतहा प्यार करता हूं। उन्होंने मेरा जीवन बदल दिया है। मैं उन्हें सिर्फ एक कथा वाचिका के रूप में नहीं, बल्कि अपनी जीवनसंगिनी के रूप में देखता हूं। मेरे दिल में अब किसी और के लिए जगह नहीं है। मैं शादी करूंगा तो सिर्फ जया किशोरी से ही करूंगा।”
राजा का यह बयान सुनकर उनके करीबी भी हैरान हैं। उनका कहना है कि राजा लंबे समय से अपने इस सपने को दिल में संजोए हुए हैं और अब उन्होंने हिम्मत जुटाकर इसे मीडिया के सामने रखा है।
राजा ने यहां तक कह दिया कि –
“अगर मेरी बात को नजरअंदाज किया गया तो भी मैं हार नहीं मानूंगा। मैं आखिरी सांस तक जया किशोरी का इंतजार करूंगा। यह कोई आकर्षण नहीं बल्कि सच्चा और गहरा प्यार है।”
राजा ने साफ शब्दों में कहा कि उनका इरादा सच्चा है और यह कोई मज़ाक या दिखावा नहीं है। उन्होंने मीडिया के जरिए जया किशोरी जी तक अपने दिल की बात पहुंचाने की कोशिश की है।
इसके साथ ही उन्होंने अपना नंबर सार्वजनिक करते हुए कहा कि वह खुलकर समाज और दुनिया के सामने अपने इरादे जाहिर कर रहे हैं।