श्री राम जानकी मंदिर साहू समाज बबीना द्वारा जल विहार यात्रा, जलझूलनी ग्यारस, डोलग्यास का पर्व पूर्व परंपरा के अनुसार धूमधाम के साथ मनाया गया, इसमें श्री राम जानकी मंदिर के भगवान साल में एक दिन नगर भ्रमण करके अपनी जनता का हाल-चाल लेते हैं, इस शोभा यात्रा में डीजे ,बाजे ढोल, के साथ पुरुष महिलाएं डांस करते हुए आगे बढ़ रहे थे, बच्चे ध्वजा पताका लेकर चल रहे थे, जिससे शोभायात्रा की छठा अलग दिखाई दे रही थी, महिलाएं पुरुष सैकड़ो की संख्या में इस कार्यक्रम में शामिल हुए एवं भगवान का जगह-जगह तिलक करके लोगों ने स्वागत किया ,, मुख्य मार्ग पर राहुल मशीन स्टोर वालों एवं स्टेशन रोड सोनू साहू जेपी, द्वारा विशेष जलपान की व्यवस्था श्रद्धालुओं के लिए की गई थी, वहीं रवी बुक द्वारा पुष्प वर्षा की गई, शोभायात्रा में साहू समाज कमेटी के सभी पदाधिकारी गण, सदस्य गण साहू समाज के सभी निष्ठावान श्रद्धालुओं अपने परिवार सहित शामिल हुए, अंत में , शोभायात्रा बड़े तालाब पर जाकर समाप्त हुई, जहां भगवान ने जल विहार किया और पूजा अर्चना के बाद पुनः मंदिर में प्रतिष्ठित हुए, बड़े तालाब पर पूजा अर्चना के उपरांत सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया गया, आज की शोभायात्रा में पूरे समाज के सैकड़ो पुरुष महिलाएं ने शामिल होकर गणपति बप्पा को नम आंखों से विदा किया, इस शोभा यात्रा में कर्मा बाई सेवा समिति के अध्यक्ष अनुराग साहू एवं कर्माबाई कान्वेंट जूनियर हाई स्कूल की अध्यक्षा श्रीमती प्रीति साहू प्रबंधक सुरभि साहू, सहित सभी पदाधिकारी की सक्रियता से एक विशाल शोभा यात्रा निकाली गई है, मंडल अध्यक्ष भाजपा श्रीमती शिखा साहू द्वारा महिलाओं के साथ शोभायात्रा में अपनी सहभागता दी,
श्री राम जानकी मंदिर साहू समाज बबीना के अध्यक्ष हनी साहू द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया,
शोभा यात्रा में साहू समाज बबीना के सभी प्रमुख जन रमेश चंद्र साहू गगन टेलर , रामलाल साहू, लखनलाल साहू BATA वाले , हरीश कटारिया, चिममनलाल साहू, राम प्रकाश साहू , सुनील साहू पप्पू, विनोद साहू शमा, प्रमोद मोदी ,देवेंद्र साहू बबलू ,अनिल साहू ठेकेदार, राजीव साहू, सुनील साहू मातनपुरा, दीपक साहू साइकिल वाले, संतोष साहू ,मुकेश साहू अध्यापक, भास्कर साहू अध्यापक , नीरज साहू,अनुराग साहू,राहुल साहू, सोनू साहू जीपी ,मोहित साहू, उत्तम चंद साहू, भगवान दास साहू, राम प्रकाश साहू साइकिल वाले, हरि राम साहू ,बच्चू लाल साहू, प्रेम नारायण साहू , इलू शुभम साहू,प्रहलाद साहू, राजकुमार साहूइन्फोपार्क ,डॉक्टर विजय साहू, डॉक्टर अजय साहू, रामगोपाल साहू, आसाराम साहू ,नरेश साहू, राजकुमार साहू चर्च रोड ,मनोज साहू गोपी, अनिल साहू छन्नू ,ऋषभ साहू, हर्ष साहू ,मदन साहू बृजेश साहू, ऋषि साहू ,भारत साहू, राकेश साहू पत्रकार रमेश साहू GAADDI ,प्रदीप साहू, लखनलाल साहू मातनपुर, मनोज साहू ठेकेदार,संजय शैलेश साहू ,अशोक साहू पान वाले,अनिल साहू रामकिशन ,राकेश साहू पान वाले, अनिल साहू लाइट वाले, अयोध्या प्रसाद साहू, राहुल भैया राहुल मशीनरी वाले, प्रमोद साहू, अमन साहू, मदन साहू, नीतीश साहू, रविन्द्र साहू, रवि साहू ठेकेदार ,रवि बैजनाथ साहू, अरुण साहू कैंट बोर्ड निखिल साहू कैंट, भानु साहू, रामगोपाल लाला, संजू नेता, सुनील साहू (लखन), उत्तम साहू कपड़ा बाजारवाले,कर्मा बाई कान्वेंट जूनियर हाई स्कूल की प्रबंध समिति में श्रीमती प्रीति साहू, सुरभि साहू,सिमरन साहू,मंजू साहू, प्रतिमा साहू, राजकुमारी साहू, सविता साहू,शालिनी साहू, मीनू साहू, ज्योति साहू,मंदिर के पुजारी कैलाश तिवारी जी विमान के साथ चल रहे थे,
ई खबर मीडिया से मोहित साहू की रिपोर्ट