अमरोहा।
जिले की 21 वर्षीय युवती नेहा परवीन की जिंदगी प्यार, धोखा और अपराध की संगीन दास्तान बन गई है। तलाक के बाद इंस्टाग्राम पर हुई दोस्ती पहले मोहब्बत में बदली और फिर जबरन गर्भपात, पैसों का सौदा और जान से मारने की धमकी तक पहुँच गई। अब युवती अपनी 3 महीने की मासूम बच्ची के साथ इंसाफ की लड़ाई लड़ रही है।
नेहा परवीन की पहले शादी रियासतुद्दीन से हुई थी। दो बच्चों के बाद तलाक हो गया। बेटी रिया फातिमा (4) उसके पास है जबकि बेटा अखन (3) पिता के पास रहता है। जिंदगी को नए सिरे से संभालने की कोशिश कर रही नेहा की इंस्टाग्राम पर मुलाकात मुरादाबाद के सचलैंड निवासी कासिम से हुई।
शुरुआत में नेहा ने साफ कहा कि वह शादीशुदा है और एक बेटी की मां भी है। लेकिन कासिम ने मोहल्ले से नंबर निकालकर लगातार पीछा किया और यहां तक कहा कि वह उसकी बेटी को भी अपनाएगा। बहन शहनाज के कहने पर नेहा ने रिश्ते को एक मौका दिया।
करीब एक साल तक सब कुछ ठीक चला, लेकिन जब नेहा पहली बार गर्भवती हुई तो कासिम ने शादी से साफ इनकार कर दिया। गर्भपात की दवाई खाने को मजबूर किया और अपनी चाची शहनाज व बहन कबरू की मदद से दवाई भी खिलवा दी।
इसके बाद भी नेहा दूसरी बार गर्भवती हुई तो कासिम के पिता मेहरून खान ने 2 लाख रुपये देकर रिश्ता खत्म करने का दबाव बनाया। वहीं कासिम के चाचा महबूब (फरीदाबाद निवासी) ने साफ धमकी दी— “अगर पुलिस या कोर्ट गई तो जान से मार दूंगा।”
नेहा का आरोप है कि एक बार कासिम ने अपने घर बुलाकर पहले दिन साथ रखा, लेकिन दूसरे दिन गला दबाकर मारने की कोशिश की और पैसे लेकर भगा दिया। अब सोशल मीडिया पर उसकी तस्वीरों पर अश्लील कमेंट कर बदनाम किया जा रहा है।
नेहा परवीन ने पुलिस से गुहार लगाते हुए कहा—
“मैंने उसे अपना सबकुछ सौंप दिया, उसने मुझे सिर्फ धोखा, गर्भपात और बदनामी दी। अब मेरी बच्ची को उसका हक दिलवाना ही मेरी जिंदगी का मकसद है।”
पुलिस की चुप्पी पर सवाल
पूरा मामला पुलिस थाने तक पहुंच चुका है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। सवाल उठता है कि क्या पुलिस किसी दबाव में चुप है? जबकि युवती ने गंभीर आरोप लगाए हैं— धोखे से शादी का वादा, गर्भपात, जबरन पैसा लेना और जान से मारने की धमकी। ये आरोप सीधे-सीधे दहेज, धोखाधड़ी, रेप और धमकी जैसी धाराओं के तहत दर्ज हो सकते हैं।
स्थानीय लोगों का गुस्सा
स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस अगर समय रहते कार्रवाई नहीं करती तो आरोपी कासिम और उसके परिवार का मनोबल और बढ़ जाएगा। लोगों में आक्रोश है और मांग उठ रही है कि आरोपी पर सख्त धाराओं में एफआईआर दर्ज कर तुरंत गिरफ्तारी हो।