Saturday, September 13, 2025
16.9 C
London

बाका की सविता – सोशल मीडिया के माध्यम से छूना चाहती हैं नई ऊंचाइयां

बाका। बाका जिले के गाँव मोहना की 25 वर्षीय सविता सोशल मीडिया की दुनिया में अपनी अलग पहचान बना रही हैं। साधारण परिवार से ताल्लुक रखने वाली सविता ने अपनी मेहनत, लगन और हौसले से सफलता की नई मिसाल कायम की है। आज वह पूरे देश में “सोशल मीडिया क्वीन” के नाम से मशहूर हो रही हैं।

हौसले से शुरू हुई कहानी

सविता के सपने बड़े थे, लेकिन शुरुआत आसान नहीं रही। उन्होंने वर्ष 2025 में यूट्यूब पर अपनी यात्रा शुरू की। शुरुआत में यह महज एक शौक था, लेकिन उनकी मेहनत और क्रिएटिविटी ने उन्हें सोशल मीडिया का उभरता सितारा बना दिया। फिलहाल यूट्यूब पर उनके 60 सब्सक्राइबर हैं और अब तक 520 वीडियो अपलोड कर चुकी हैं। वहीं फेसबुक पर भी उनका जलवा बरकरार है।

सोशल मीडिया हैंडल्स

यूट्यूब: Ruchi Kumarigimelaide

@RuchiKumari-03h7g

60 subscribers • 520 videos

नया प्रयास

हाल ही में सविता ने यूट्यूब पर एक वीडियो शेयर किया है, जो दर्शकों को समर्पित है। इस वीडियो को दर्शकों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है। उनका कहना है कि वह आगे भी सामाजिक संदेश वाले गीतों और वीडियो के माध्यम से लोगों को प्रेरित करती रहेंगी।

संदेश – “सपने देखो और उन्हें पूरा करो”

सविता का मानना है कि सोशल मीडिया सिर्फ पहचान बनाने का जरिया नहीं है, बल्कि समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का माध्यम भी है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे उनके वीडियो देखें और साझा करें, ताकि वह अपने परिवार को आर्थिक तंगी से उबार सकें।

परिवार का सहयोग

इस सफर में उनके पति अरुण दास और परिवार ने हर कदम पर उनका साथ दिया। सविता कहती हैं कि उनके परिवार और दर्शकों का प्यार ही उनकी सबसे बड़ी ताकत है। उन्होंने यह भी बताया कि उनकी बेटी रुचि कुमारी भी पढ़ाई में मेहनत कर रही है और वह भी आगे बढ़कर अपने माता-पिता का सहारा बनना चाहती है।

प्रेरणा – गरीबों के लिए मिसाल

सविता का सपना है कि वह अपनी मेहनत से न केवल अपने परिवार को मजबूत बनाएं, बल्कि उन लोगों के लिए भी प्रेरणा बनें जो कठिनाइयों से जूझ रहे हैं। उनका मानना है कि अगर सपने देखने की हिम्मत और उन्हें पूरा करने की लगन हो, तो हर मुश्किल आसान हो जाती है।

संघर्ष और जज़्बा

सविता ने बताया कि उनकी एक बेटी है। आर्थिक तंगी के बावजूद अब वह सोशल मीडिया के माध्यम से अपने परिवार की स्थिति सुधारने का प्रयास कर रही हैं।

सबके लिए एक प्रेरणा

सविता की कहानी हमें यह सिखाती है कि परिस्थितियां चाहे कितनी भी कठिन क्यों न हों, मेहनत और लगन से हर मंज़िल पाई जा सकती है।

आज सविता सिर्फ अपने गांव या परिवार ही नहीं, बल्कि पूरे देश के लिए प्रेरणा बनना चाहती हैं।

Hot this week

छतरपुर से महिला के रहस्यमय ढंग से लापता होने से सनसनी

छतरपुर ज़िले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत संकट...

जिला प्रधान न्यायाधीश ने किया नेशनल लोक अदालत का शुभारंभ

नेशनल लोक अदालत में रखे गए लगभग 18000 प्रकरण प्रकरणों...

संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पुलिस ने दर्ज की डीडीआर

इंसाफ के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहा पीड़ित...

एनडीए औरंगाबाद विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन गांधी मैदान

पूर्व सांसद सुशील बाबू भाजपा मंत्री नित्यानंद जी एमएलसी...

Topics

छतरपुर से महिला के रहस्यमय ढंग से लापता होने से सनसनी

छतरपुर ज़िले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत संकट...

जिला प्रधान न्यायाधीश ने किया नेशनल लोक अदालत का शुभारंभ

नेशनल लोक अदालत में रखे गए लगभग 18000 प्रकरण प्रकरणों...

संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पुलिस ने दर्ज की डीडीआर

इंसाफ के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहा पीड़ित...

एनडीए औरंगाबाद विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन गांधी मैदान

पूर्व सांसद सुशील बाबू भाजपा मंत्री नित्यानंद जी एमएलसी...

फतुहा में सेना के सूबेदार के घर की गली जबरन बंद, पुलिस के आदेश की भी अनदेखी

पटना/फतुहा। फतुहा थाना क्षेत्र के दौलतपुर गांव में एक चौंकाने...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img
Previous article
शादी का झांसा देकर शोषण, फिर 40 हजार में आर्केस्ट्रा में बेच डाला – पीड़िता ने न्याय की लगाई गुहार छपरा (बिहार)। थाना गरखा अंतर्गत तिरारी गांव की रहने वाली 22 वर्षीय पूजा यादव ने सनसनीखेज खुलासा किया है। पूजा का आरोप है कि डेढ़ साल पहले गरखा निवासी शमशेद आलम ने शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक और मानसिक शोषण किया। वह उसके घर आता-जाता रहा और उसे अपने प्यार के जाल में फंसाकर अवैध संबंध बनाता रहा। पूजा ने बताया कि शमशेद आलम ने बड़े-बड़े सपने दिखाए और कहता था – “तुम मेरी हो और हमेशा मेरी रहोगी।” इसी बहाने उसने लगातार उसका शोषण किया। आरोप है कि बाद में शमशेद आलम ने उसे 40 हजार रुपये में सोनली आर्केस्ट्रा में बेच दिया, जहां अब पूजा मेहनत-मजदूरी कर अपने बच्चों का पेट पाल रही है। पीड़िता ने आगे बताया कि उसने शमशेद आलम से मंदिर में शादी भी की थी, जिसमें उसका एक दोस्त भी मौजूद था। शादी को तीन महीने हो चुके हैं, लेकिन अब आरोपी न तो उसके पास आता है और न ही किसी तरह की आर्थिक मदद करता है। उल्टा उसे गंदी-गंदी गालियां देकर अपमानित करता है। पूजा ने बताया की शमशेद आलम यह बोलता है कि तू मुझे छोड़ दे और मैं तेरी दूसरी शादी करवा देता हूं। और यह बोलता है कि तू कहीं भी जाता है थाने में जा चाहे मेरा कोई भी कुछ नहीं बिगाड़ सकता। और कहता है की तुम आर्केस्ट्रा में नाचने वाली हो अब मैंने तुम्हें छोड़ दिया और तुम भी मेरा पीछा छोड़ो। पूजा यादव का कहना है कि उसका पति पहले ही उसे छोड़ चुका है और अब शमशेद आलम ने भी धोखा दिया है। वह ज्यादा पढ़ी-लिखी नहीं है, इसलिए पुलिस-कोर्ट और वकीलों के चक्कर में नहीं पड़ सकती। इसी वजह से उसने मीडिया के माध्यम से गुहार लगाई है कि आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए और उसके पैसे वापस दिलाए जाएं।
Next article