कन्नौज।
जिले के छिबरामऊ थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर चौकी अंतर्गत महोई नौली गांव में एक युवती व उसके पिता पर दबंगों द्वारा दो बार हमले का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीड़िता मानसी मिश्रा पुत्री हरी बाबू मिश्रा ने मुख्यमंत्री को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।
प्रार्थना पत्र के अनुसार, घटना 2 सितंबर 2025 की सुबह करीब 5 बजे हुई, जब गंगा महेश मिश्रा, चंदन मिश्रा, शंकर जी मिश्रा सहित 10–15 अज्ञात लोग जबरन घर में घुस आए। आरोप है कि दबंगों ने घर में लूटपाट करते हुए डेढ़ लाख रुपये नकद और सोने-चांदी के आभूषण लूट लिए। इस दौरान आरोपियों ने युवती और उसके पिता को मारपीट कर घायल किया और देसी कट्टा कनपटी पर लगाकर जान से मारने की धमकी दी।
पीड़िता ने बताया कि चोट लगने और भय के कारण वे उसी दिन कोई कानूनी कार्रवाई नहीं कर पाए। लेकिन अगले ही दिन 3 सितंबर की शाम करीब 5 बजे चंदन मिश्रा अपनी मौसी गंगा कुंवर और 10–15 अन्य लोगों के साथ फिर से घर पर आ धमका। आरोप है कि इस बार आरोपियों ने युवती के पिता को धमकाते हुए कहा कि “तेरी सभी बेटियों को अगवा कर वेश्यावृत्ति में नहीं धकेला तो मैं अपनी बाप की संतान नहीं।”
इतना ही नहीं, प्रार्थिनी ने गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि दबंगों ने उसके साथ अश्लील हरकतें कीं, सीने में धक्का मारकर जमीन पर गिराया और मुंह दबाकर जान से मारने की कोशिश की। जब पिता ने बचाने का प्रयास किया तो उन्हें भी लात-घूंसों से पीटा गया।
इस पूरे प्रकरण से पीड़िता का परिवार दहशत में है और न्याय की गुहार लेकर मुख्यमंत्री से हस्तक्षेप की मांग की है। स्थानीय पुलिस पर भी कार्रवाई न करने का आरोप लगाया जा रहा है।
गांव में लगातार दो दिनों तक हुए इन हमलों ने कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। फिलहाल पीड़िता ने मुख्यमंत्री से लिखित रूप में आरोपियों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।