फतेहपुर (यूपी) – लगातार बारिश ने यूपी के फतेहपुर ज़िले में तबाही मचा दी है। ग्राम रावतपुर, पोस्ट दुगराई के रहने वाले मंटू सिंह पुत्र अवधेश सिंह का घर चार दिन पहले तेज़ बारिश के कारण अचानक भरभरा कर गिर पड़ा। चमत्कार यही रहा कि हादसे के वक्त घर में कोई मौजूद नहीं था, वरना बड़ी जनहानि हो सकती थी।
लेकिन हैरानी की बात यह है कि घटना को चार दिन बीत जाने के बाद भी न तो गांव का सरपंच हाल जानने पहुँचा, न ही लेखपाल ने मौका मुआयना किया। इतना ही नहीं, पीड़ित ने सीएम हेल्पलाइन पर भी शिकायत दर्ज कराई, फिर भी प्रशासन की ओर से अब तक कोई मदद नहीं मिली।
गांव वालों का कहना है कि प्रशासन की यह लापरवाही किसी बड़ी दुर्घटना को न्योता दे सकती है। पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुके इस घर में अब रहना असंभव हो गया है और पीड़ित परिवार खुले आसमान तले जिंदगी गुजारने को मजबूर है।
स्थानीय लोग सवाल उठा रहे हैं कि जब सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत के बाद भी कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुँचता, तो आम जनता न्याय की उम्मीद आखिर किससे करे?
गांव में यह चर्चा का विषय बना हुआ है कि आखिरकार प्रशासन की आंख कब खुलेगी और मंटू सिंह जैसे पीड़ितों को कब तक राहत का इंतजार करना पड़ेगा।