(हरदोई न्यूज़ )
ग्राम सेखौरा थाना टडियावा जनपद हरदोई
प्रार्थी- अजय पांडेय पुत्र सतोष पांडेय निवासी सेखौरा थाना टडियावा जनपद हरदोई का रहने वाला है 17/07/2025 को समय करीब 7ः बजे शाम को हरिहरपुर से पेट्रोल पंप⛽ से डीजल लेकर अपने घर जा रहा था ।और उसी समय विपक्षी नीरज अवस्थी, धीरज अवस्थी पुत्र रामखेलावन अवस्थी निवासी सेखौरा पुरानी रजिंश को मानते हुए प्रार्थी कि मोटर साइकिल जिसका न० UP 30V3927 विपक्षी ने प्रार्थी की मोटर साइकिल मे आगे से बेहटी मोड़ पर हरिहरपुर रोड़ पर आगे से टक्कर मार दी जिससे प्रार्थी खेत मे गिर गया और मोटर साइकिल रोड़ पर गिर गयी छतिग्रस्त हो गयी और प्रार्थी कौ मारा- पिटा और गली गलौज व जान से मारने की धमकी दी इस प्रकरण की सुनवाई अभी तक नहीं हूई विपक्षी जोरदार होने के कारण प्रार्थी के ऊपर पुलिस द्वारा 151 में चालान कर दिया गया और प्रार्थी अजय पांडे पुत्र संतोष पांडे इनकी कोई सुनवाई नहीं की गई पुलिस की लापरवाही के कारण कुछ भी नहीं किया गया और विपक्षी लोग पुलिस से मिलकर के पुलिस को पैसा देकर के उन्होंने उल्टा ही चलन करवा दिया
सरकार से निवेदन है कि इस प्रकरण को संज्ञान में लिया जाए और उचित कार्रवाई की जाए
प्रार्थी को न्याय दिया जाए