मुजफ्फरपुर (बिहार)। जिला मुजफ्फरपुर के औराई थाना क्षेत्र के ग्राम सरहचिना निवासी नीतू कुमार, पिता नृजनन्यन पासवान, गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं। उनके बाएँ आँख में गंभीर समस्या है, जिसके इलाज हेतु ऑपरेशन आवश्यक बताया गया है।
परिवार की आर्थिक स्थिति अत्यंत कमजोर होने के कारण नीतू कुमार अब तक अपना ऑपरेशन नहीं करवा पाए हैं। घर की माली हालत इतनी खराब है कि दैनिक खर्च और दवाइयों की व्यवस्था तक करना मुश्किल हो रहा है।
पीड़ित परिवार ने कल्याण विभाग से गुहार लगाई है कि उन्हें सरकारी सहायता राशि उपलब्ध कराई जाए, ताकि समय पर उनका ऑपरेशन हो सके और उनकी आँख की रोशनी बचाई जा सके।
ग्रामवासियों का कहना है कि नीतू कुमार मेहनतकश परिवार से आते हैं और लंबे समय से इलाज कराने में असमर्थ रहे हैं। यदि उन्हें शीघ्र सहायता नहीं मिली तो उनकी स्थिति और भी गंभीर हो सकती है।
परिवार ने प्रशासन और कल्याण विभाग से अपील की है कि वे संवेदनशीलता दिखाते हुए आर्थिक सहायता स्वीकृत करें, ताकि नीतू कुमार का इलाज तत्काल कराया जा सके और उन्हें नया जीवन मिल सके।
—