लोकेसन :- जूनागढ़
रिपोटर ;- तपन यादव
हेडलाइन :- निया जत्रा में देवी – देवताओं ने जलते हुए अंगार के पार
एंकर- ओड़िसा राज्य के कालाहाण्डी जिले के जूनागढ़ ब्लॉक के भेरिगुड़ा गाँव मे निया जत्रा के दोरान्त गाँव के लोगो ने पूर्व वर्ष की भांति इस वर्ष भी निया जत्रा पूजा विधान कार्यक्र रखा गया जिसमें गाँव वालों ने पारम्परिक तरीके से देवी देवताओं को पूजा अर्चना किया गया । और दूर-दूर से आये भक्तो ने अपनी मन्नते भी मागि थी मन्नत प पूरी होने पर देवी को चढ़ावा भी चढ़ाया । उस दोरान्त देवी देवताओं ने जलते हुए अंगार को नंगे पांव में इस छोर से उस छोर तक आना जाना किया। पारम्परिक वाद्य यंत्रों की धुन पर थिरकते रहे। इस तरहा पूरे गाँव देवी देवताओं के भक्ति में गाँव भक्ति मय रहा