नई दिल्ली, 10 सितंबर 2025।
राजधानी दिल्ली में महिला के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। मौजपुर निवासी 34 वर्षीय रूबी परवेज़ पत्नी मोहम्मद अफगार अली ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
पीड़िता ने बताया कि वह रात करीब 11:30 बजे बेसन बेकरी से लौट रही थीं, तभी आरोपी महाबूब (करीब दो साल से जान-पहचान वाला) ने पीछे से आकर उनके कंधे पर जोर से हाथ मारा और अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया। महिला के अनुसार आरोपी पहले भी इस तरह की हरकत कर चुका है, लेकिन उस समय उनके पति ने उसे माफ कर दिया था। घटना दोबारा होने पर रूबी परवेज़ ने तुरंत 100 नंबर पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी।
रूबी परवेज़ ने मीडिया को बताया कि शिकायत दर्ज कराने के दौरान पुलिसकर्मियों ने उनके साथ बदतमीजी की और धमकी दी कि “तुझे उल्टा केस में फंसा देंगे।” इतना ही नहीं, पीड़िता का आरोप है कि पुलिस ने उनसे 20,000 रुपये रिश्वत भी ली, लेकिन आरोपी पर कोई कार्रवाई नहीं की गई, उल्टा उन्हें ही प्रताड़ित किया गया।
पीड़िता ने सरकार और पुलिस अधिकारियों से गुहार लगाई है कि आरोपी महाबूब पर कड़ी कार्रवाई की जाए और शिकायत दर्ज करने के दौरान पुलिस द्वारा की गई कथित रिश्वतखोरी और बदसलूकी की भी निष्पक्ष जांच कराई जाए।