इलाहाबाद। बाराबंकी जिले के कस्बा पैगम्बरपुर निवासी 14 वर्षीय फैजान (पुत्र अब्जाल) बीते 11 सितंबर को अचानक अपने हॉस्टल, इलाहाबाद से घर के लिए निकला था। लेकिन एक दिन बीत जाने के बाद भी वह अपने घर नहीं पहुंचा। परिवार अब उसकी तलाश में दर-दर भटक रहा है।
परिवार का कहना है कि फैजान इलाहाबाद में पढ़ाई कर रहा था और 11 तारीख को अचानक हॉस्टल से निकल गया। बताया जा रहा है कि घर लौटने की जल्दी में उसने किसी को कुछ नहीं बताया। परिवार को शक है कि कुछ दिन पहले उसके बड़े भाई के सड़क हादसे की खबर सुनकर ही वह बेचैन होकर घर के लिए निकला था।
गांव के लोगों और परिजनों ने बताया कि भाई के एक्सीडेंट में स्थिति गंभीर बनी हुई है। इसी वजह से फैजान हॉस्टल से भागकर घर के लिए निकला। लेकिन अब तक वह न तो घर पहुंचा और न ही किसी रिश्तेदार के यहां दिखाई दिया है।
परिजनों ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है। बहन सबीना बानो ने पुलिस और मीडिया दोनों से अपील की है कि फैजान को जल्द से जल्द तलाशा जाए। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति जो फैजान के बारे में जानकारी रखता हो, वह तुरंत परिवार से संपर्क कर सकता है।
गांव में भी इस घटना के बाद दहशत और चिंता का माहौल है। लोग प्रशासन से अपील कर रहे हैं कि इस मासूम छात्र की खोज के लिए तुरंत विशेष टीम बनाई जाए।