भागलपुर/पटना (विशेष संवाददाता):
नवगछिया अनुमंडल के ढोलबज्जा बाजार निवासी लूडो राम उर्फ नन्दलाल राम की पत्नी लक्ष्मी देवी बीते 2 सितंबर की सुबह लगभग 4:05 बजे से अपनी डेढ़ साल की बच्ची के साथ रहस्यमयी ढंग से लापता हो गई हैं।
लक्ष्मी देवी रामकृष्ण नगर (पटना) में काम करती थीं। अचानक उनके और उनकी बच्ची के गुम हो जाने से परिजनों में हड़कंप मचा हुआ है। घटना को लेकर अब तक कोई आधिकारिक शिकायत थाने में दर्ज नहीं की गई है, लेकिन परिवार व स्थानीय लोग लगातार तलाश में जुटे हुए हैं।
जानकारी देने वालों के लिए इनाम:
परिवार की ओर से घोषणा की गई है कि जो भी व्यक्ति लक्ष्मी देवी और उनकी बच्ची के बारे में ठोस जानकारी देगा, उसे ₹10,000 का इनाम दिया जाएगा।
परिजनों की अपील:
“जो भी इनके संपर्क में आए, तुरंत हमसे संपर्क करें। बच्ची बहुत छोटी है, हम बेहद चिंतित हैं।”
पता विवरण:
ग्राम + पोस्ट – ढोलबज्जा बाजार, थाना ढोलबज्जा, माया-नवगछिया, जिला भागलपुर (पिन – 853204)
यह मामला बेहद गंभीर है। परिवार की अपील है कि इसे अधिक से अधिक साझा किया जाए ताकि जल्द से जल्द माँ और बच्ची का पता लगाया जा सके।