वैशाली।
जिले के गुरमिया गांव, थाना करताहा निवासी 17 वर्षीय नीरज कुमार 6 सितंबर 2025 से रहस्यमयी तरीके से लापता हैं। परिवारजन व्याकुल हैं और प्रशासन से बेटे की तलाश की गुहार लगा रहे हैं।
परिजनों के मुताबिक, 6 सितंबर को दोपहर करीब 12 बजे नीरज घर से यह कहकर निकले थे कि वह बाजार से कपड़े खरीदने जा रहे हैं। इससे पहले घर में भाइयों के बीच हल्का-फुल्का झगड़ा हुआ था। इसके बाद से ही वह वापस नहीं लौटे।
नीरज के बड़ी बहन के पति सचिन कुमार ने बताया कि उनकी मानसिक स्थिति बिल्कुल सामान्य है और वह अचानक गायब होने जैसा कोई संकेत कभी नहीं देते थे। परिवार में माता-पिता और दो भाई हैं, जबकि दोनों बहनों की शादी हो चुकी है।
परिजनों ने बताया कि खोजबीन के बाद भी अब तक कोई सुराग हाथ नहीं लगा है। परिजनों ने प्रशासन और आम लोगों से मदद की अपील की है।
जिस किसी को भी नीरज कुमार के बारे में कोई जानकारी मिले, वह नजदीकी थाने को सूचित करें या फिर दिए गए नंबर 8871022710 पर संपर्क करें।
परिवार ने आम लोगों से अपील की है कि इस सूचना को अधिक से अधिक साझा करें, ताकि नीरज कुमार का जल्द से जल्द पता लगाया जा सके।