नेशनल लोक अदालत में रखे गए लगभग 18000 प्रकरण
प्रकरणों के निराकरण के लिये जिले में 24 खंडपीठें गठित
सीहोर , 13 सितंबर 2025
जिला मुख्यालय में आयोजित नेशनल लोक अदालत का शुभारंभ प्रधान जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री प्रकाश चंद्र आर्य ने किया। इस अवसर पर विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव न्यायाधीश श्रीमती स्वप्नश्री सिंह तथा अनेक न्यायाधीश एवं अधिवक्ता उपस्थित रहे।
प्रधान जिला न्यायाधीन श्री आर्य ने बताया कि नेशनल लोक अदालत में राजीनामा योग्य 2500 से अधिक तथा प्रीलिटिगेशन के 15000 हजार से अधिक प्रकरण रखे जा रहे हैं। इन प्रकरणों के निराकरण के लिये जिले में 24 खंडपीठों का गठन किया गया है।
इस अवसर पर प्रधान जिला न्यायाधीश श्री प्रकाश चंद्र आर्य ने कहा कि प्रकरणों के त्वरित निराकरण और सुलभ न्याय पाने का नेशनल लोक अदालत सबसे अच्छा माध्यम। नेशनल लोक अदालत में प्रकरणों के निराकरण से न केवल समय, श्रम और धन की बचत होती है, बल्कि समझौता आधार पर प्रकरणों के निराकरण से पक्षकारों और समाज में आपसी सौहार्द भी बना रहता है। उन्होंने नागरिकों से अपील की है कि वे इस अवसर का लाभ उठायें और नेशनल लोक अदालत में अपने प्रकरणों का निराकरण करायें।
-जनसंपर्क