लोकेशन बिहार रोहतास
संवाददाता शशि कुमार सिंह
रोहतास को 921 करोड़ की सौगात, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया 124 विकास योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन
एंकर – मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को रोहतास जिले को 921 करोड़ रुपये की सौगात दी। सासाराम के फजलगंज न्यू स्टेडियम में आयोजित एनडीए कार्यकर्ता-संवाद कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कुल 124 विकास योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बिहार आज राष्ट्रीय स्तर पर रोल-मॉडल बन चुका है और इसमें केंद्र सरकार का महत्वपूर्ण सहयोग है।
मुख्यमंत्री ने बताया कि इन योजनाओं से जिले में सड़क, पुल, बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यटन, ग्रामीण और शहरी विकास को नई मजबूती मिलेगी। उन्होंने कहा कि लक्ष्य है कि जिले के हर गाँव और शहर तक विकास की रोशनी पहुँचे। ‘प्रगति यात्रा’ के दौरान घोषित 14 योजनाओं में से 9 योजनाओं का शिलान्यास किया गया, जिनकी अनुमानित लागत 515.60 करोड़ रुपये है। इसमें रेहल से रोहतासगढ़ किला होते हुए चौरासन मंदिर तक सड़क निर्माण, कुदरा-चेनारी-मल्हीपुर पथ का चौड़ीकरण, इन्द्रपुरी जलाशय के पास पर्यटन हाट का निर्माण और कोचस में नया बस स्टैंड जैसी परियोजनाएँ शामिल हैं।
कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, पूर्व मंत्री जयकुमार सिंह, पूर्व विधायक वशिष्ठ सिंह, संभावित प्रत्याशी दिनेश राय, पूर्व विधायक ललन पासवान और जदयू जिलाध्यक्ष अजय कुशवाहा सहित कई नेता मौजूद रहे। हालांकि कार्यक्रम से पहले करगहर विधानसभा के संभावित प्रत्याशियों के समर्थकों के बीच विवाद हुआ, जिसे किसी तरह शांत कराया गया। मुख्यमंत्री ने कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर राज्य के विकास में सहयोग करने की अपील की।




