Monday, October 27, 2025
8.8 C
London

दिल्ली के जगतपुरी से महिला दो बच्चों सहित रहस्यमय तरीके से लापता — पति ने लगाई गुहार, ₹10,000 इनाम की घोषणा

नई दिल्ली | संवाददाता रिपोर्ट | 7 अक्टूबर 2025

राजधानी दिल्ली के जगतपुरी थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है।
यहाँ 23 वर्षीय करिश्मा नामक महिला अपने दो छोटे बच्चों सहित अचानक लापता हो गई हैं।
पुलिस में शिकायत दर्ज होने के बावजूद कई दिन बीत जाने पर भी तीनों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है, जिससे परिवार और स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है।

सुबह 9 बजे घर से निकली, फिर नहीं लौटी

लापता महिला के पति ऋषि कपूर (26 वर्ष) निवासी मकान नंबर 87, गली नंबर 3, चंदू पार्क, जगतपुरी, दिल्ली ने बताया कि
उनकी पत्नी 7 अक्टूबर की सुबह करीब 9 बजे अपने ढाई साल के बेटे कृष्णा और 9 महीने की बेटी दुर्गा को लेकर घर से बाहर निकली थी।

“वह बोली थी कि थोड़ी देर में लौट आऊंगी, लेकिन उसके बाद से आज तक कोई खबर नहीं।
हमने रिश्तेदारों, अस्पतालों, यहाँ तक कि इलाके के हर कोने में तलाश की, लेकिन तीनों का कुछ पता नहीं चल सका,” — ऋषि कपूर, पति।

अंतिम बार चंदू पार्क के पास चौराहे पर देखी गई थी

स्थानीय लोगों के अनुसार, करिश्मा को आखिरी बार चंदू पार्क के पास वाले चौराहे पर बैठे हुए देखा गया था।
उस समय वह काले रंग का सूट और लाल रंग की चप्पल पहने हुई थी।
उसका बेटा कृष्णा बिना निचला वस्त्र पहने था, जबकि बेटी दुर्गा गुलाबी फ्रॉक में थी।

इसके बाद से तीनों का कोई पता नहीं चल पाया है।

पुलिस की कार्रवाई पर सवाल — CCTV फुटेज तक नहीं देखा गया

ऋषि कपूर ने तुरंत ही थाना जगतपुरी में जाकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
रिपोर्ट ASI खुर्शीद अली (नं. 3055/SHD) को सौंपी गई, लेकिन परिजनों का आरोप है कि
पुलिस ने अब तक आसपास के सीसीटीवी कैमरों की जांच तक नहीं की, और न ही इलाके में तलाशी अभियान चलाया गया।

“हमने बार-बार थाना और MPS हेल्पलाइन नंबरों (011-23276300, 011-3241210, 011-23261048) पर संपर्क किया,
लेकिन किसी ने फोन नहीं उठाया। अब हम बहुत परेशान हैं,” — ऋषि कपूर ने कहा।

मानसिक तनाव में थी महिला, परिवार को बढ़ती चिंता

परिजनों के मुताबिक, करिश्मा कुछ समय से मानसिक तनाव और अस्वस्थता से जूझ रही थीं।
ऐसे में उनका अचानक दो छोटे बच्चों सहित गायब हो जाना परिवार के लिए गंभीर चिंता का विषय बन गया है।

“पत्नी की तबीयत ठीक नहीं रहती थी। दो छोटे बच्चे हैं, और अब तीनों लापता हैं।
पुलिस ने रिपोर्ट तो लिख ली, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो रही,” — ऋषि कपूर।

₹10,000 इनाम की घोषणा — जनता से मदद की अपील

परिवार ने जनता से गुहार लगाई है कि
जो भी व्यक्ति करिश्मा या उनके बच्चों के बारे में कोई भी जानकारी दे, उसे
₹10,000 का इनाम दिया जाएगा।

संपर्क नंबर:
ऋषि कपूर (पति): 9315003703
मुकेश: 7011983938
बसंती: 8267827566
चांदनी: 8178876466
देवेंद्र: 9306052848

पुलिस और परिवार ने सभी नागरिकों से अपील की है कि यदि किसी को भी इनकी लोकेशन या कोई सुराग मिले,
तो तुरंत नजदीकी थाने या ऊपर दिए गए नंबरों पर संपर्क करें।

लापता महिला और बच्चों का विवरण

नाम उम्र विशेष पहचान / वस्त्र

करिश्मा 23 वर्ष कद 5 फीट, रंग गेहुआ, काला सूट, लाल चप्पल
कृष्णा 2.5 वर्ष हल्की बनियान, बिना पैंट
दुर्गा 9 माह फ्रॉक

Hot this week

दिल्ली-से सिलीगुड़ी जा रही ट्रेन में से अचानक गायब हुए पिताजी: शोध जारी

चापगढ़ (मैनागुड़ी), जलपाईगुड़ी से रिपोर्ट — ग्राम चापगढ़, थाना...

निशा के साथ दुष्कर्म कर बनाया वीडियो, फिर वायरल कर दी क्लिप — पीड़िता और परिजनों को मिल रही जान से मारने की धमकी,...

बुलन्दशहर/26 अक्टूबर: जिला बुलन्दशहर के थाना नरसैना क्षेत्र के ग्राम...

अलीगंज सेक्टर-के के उस्मानपुर में गोदाम में आग, दमकलकर्मी घायल, स्थानीय लोग घरों में फंसे

लखनऊ। अलीगंज सेक्टर-के के उस्मानपुर गांव में बुधवार शाम...

Topics

दिल्ली-से सिलीगुड़ी जा रही ट्रेन में से अचानक गायब हुए पिताजी: शोध जारी

चापगढ़ (मैनागुड़ी), जलपाईगुड़ी से रिपोर्ट — ग्राम चापगढ़, थाना...

औरंगाबाद विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी कांग्रेस आनंद शंकर

औरंगाबाद विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी कांग्रेस आनंद शंकर आनंद...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img