पंचकूला, 16 अक्तूबर :
मोरनी : थापली ब्लॉक में उस समय हड़कंप मच गया जब वन दरोगा पवन कुमार (इंचार्ज थापली ब्लॉक) एवं केवल राव (वन रक्षक, इंचार्ज चंडी थापली बीट) पर माइनिंग माफिया ने हमला कर दिया। दोनों अधिकारी नियमित गश्त पर थे, जब उन्होंने रेता-बाजरी से भरा एक टिप्पर देखा और उसे रोकने का प्रयास किया।
रोकने की कोशिश करते ही टिप्पर चालक ने टिप्पर को वन अधिकारियों पर चढ़ाने की कोशिश की। दोनों अधिकारियों ने सूझबूझ दिखाते हुए छलांग लगाकर अपनी जान बचाई। इसके बाद हमलावरों ने लोहे की रॉड से भी हमला करने की कोशिश की।

स्थिति बिगड़ने पर वन अधिकारियों ने तत्काल डायल 112 पर सूचना दी, जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची। हालांकि, तब तक माइनिंग माफिया मौके से फरार हो गए।
तथाकथित! मिली जानकारी के अनुसार, टिप्पर चालक के साथ मौजूद युवक की पहचान अकरम, निवासी अंबवाला गांव के रूप में हुई है।
घटना की पूरी जानकारी दूरभाष के माध्यम से वन क्षेत्रीय अधिकारी पंचकूला को दी गई, जिन्होंने तत्काल कार्रवाई के आदेश जारी किए हैं।
पुलिस विभाग और वन विभाग द्वारा करी गई कारवाही अमल में ला दी जाएगी।
ई खबर मीडिया के लिए हरियाणा स्टेट हेड देव दर्शन शर्मा की रिपोर्ट





