Sunday, October 26, 2025
5.6 C
London

सेवापुरी में वार्तालाप मीडिया कार्यशाला का हुआ आयोजन, जिले के सैकड़ों पत्रकार हुए शामिल

वाराणसी जिले के विकास खंड सेवापुरी मुख्यालय स्थित सभागार में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार, वाराणसी के नेतृत्व में गुरुवार को वार्तालाप मीडिया कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में जिलेभर से सैकड़ों पत्रकारों के साथ-साथ विभिन्न सरकारी योजनाओं से लाभान्वित लाभार्थियों ने भी भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एमएलसी धर्मेन्द्र राय,पत्र सूचना कार्यालय वाराणसी के निदेशक दिलीप कुमार शुक्ल, प्रशांत कक्कड़ तथा खंड विकास अधिकारी राजेश कुमार सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया।

कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि धर्मेन्द्र राय ने कहा कि मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है,जो समाज को जागरूक और सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। उन्होंने कहा कि पत्रकारों का कार्य सिर्फ समाचार प्रसारण तक सीमित नहीं है,बल्कि समाज में सकारात्मक सोच और जनजागरण फैलाने की जिम्मेदारी भी उन्हीं पर है।धर्मेन्द्र राय ने उदाहरण के रूप में प्रभु हनुमान को पहला संवाददाता बताया। उन्होंने कहा कि जिस तरह हनुमान जी ने लंका जाकर श्रीराम का संदेश माता सीता तक पहुंचाया था,वह संवाद की शक्ति और सच्ची पत्रकारिता का श्रेष्ठ उदाहरण है। उन्होंने पत्रकारों से आग्रह किया कि वे समाज में सत्य, पारदर्शिता और विकास के संदेश को प्रसारित करने में अपनी भूमिका मजबूती से निभाएं।

पत्र सूचना कार्यालय के निदेशक दिलीप कुमार शुक्ल ने बताया कि इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य मीडिया बंधुओं के साथ संवाद स्थापित करना है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाएं किस प्रकार से जन-जन तक पहुंचाई जा सकती हैं, इस पर विस्तार से चर्चा की गई। उन्होंने पत्रकारों को जानकारी दी कि ग्रामीण स्तर पर भी संचार के माध्यमों के विस्तार से विकास की गति को और अधिक बढ़ाया जा सकता है।

खंड विकास अधिकारी राजेश कुमार सिंह ने कहा कि प्रशासन और मीडिया के बीच बेहतर समन्वय से योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाया जा सकता है। कार्यक्रम में पत्रकारों ने भी अपने अनुभव साझा किए और ग्रामीण क्षेत्रों की समस्याओं को प्रभावी ढंग से सामने लाने के तरीकों पर विचार-विमर्श किया।

Hot this week

दिल्ली-से सिलीगुड़ी जा रही ट्रेन में से अचानक गायब हुए पिताजी: शोध जारी

चापगढ़ (मैनागुड़ी), जलपाईगुड़ी से रिपोर्ट — ग्राम चापगढ़, थाना...

निशा के साथ दुष्कर्म कर बनाया वीडियो, फिर वायरल कर दी क्लिप — पीड़िता और परिजनों को मिल रही जान से मारने की धमकी,...

बुलन्दशहर/26 अक्टूबर: जिला बुलन्दशहर के थाना नरसैना क्षेत्र के ग्राम...

अलीगंज सेक्टर-के के उस्मानपुर में गोदाम में आग, दमकलकर्मी घायल, स्थानीय लोग घरों में फंसे

लखनऊ। अलीगंज सेक्टर-के के उस्मानपुर गांव में बुधवार शाम...

Topics

दिल्ली-से सिलीगुड़ी जा रही ट्रेन में से अचानक गायब हुए पिताजी: शोध जारी

चापगढ़ (मैनागुड़ी), जलपाईगुड़ी से रिपोर्ट — ग्राम चापगढ़, थाना...

औरंगाबाद विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी कांग्रेस आनंद शंकर

औरंगाबाद विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी कांग्रेस आनंद शंकर आनंद...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img