फर्रुखाबाद/कासगंज | विशेष संवाददाता
यह कहानी सिर्फ एक लड़की की नहीं है, बल्कि उस भरोसे की है जो उसने अपने प्यार और रिश्तों पर किया था।
यह मामला एक कोर्ट मैरिज से शुरू हुआ और अब ‘धमकियों और धोखाधड़ी के आरोपों’ तक पहुंच चुका है।
फर्रुखाबाद की रहने वाली 25 साल की मोहिनी (बदला हुआ नाम), जिसने चंद्रवीर नाम के युवक से अपनी मर्जी से शादी की थी, अब इंसाफ की लड़ाई लड़ रही है। शादी को 8 महीने बीत चुके हैं लेकिन न तो ससुराल में जगह मिली, और न ही पति ने साथ रहने की बात पूरी की।
अब मोहिनी का आरोप है कि उसके ससुर प्रेम सिंह ने साफ कहा है – “तू अगर घर आई, तो तुझे जान से मार देंगे!”
शादी से पहले प्यार, फिर परिवार से पहचान… उसके बाद रिश्ता, और अब दरवाजे बंद
मोहिनी की पहली शादी वर्ष 2020 में हुई थी, लेकिन आपसी मतभेद के चलते वह टूट गई। इसके बाद उसकी मुलाकात चंद्रवीर से हुई, जो उसके जीजा का छोटा भाई है। दोनों में पहले बातचीत शुरू हुई, फिर यह रिश्ता प्यार में बदला और उन्होंने 4 मार्च 2025 को हिन्दू रीति‑रिवाज से विवाह कर लिया।
इसके बाद मोहिनी और चंद्रवीर ने ₹100 के स्टांप पेपर पर गैर न्यायिक हलफनामा तैयार कर कोर्ट मैरिज की जानकारी लिखित में दर्ज कराई। गवाह भी मौजूद थे।
हलफनामे में लिखा गया है कि —
दोनों बालिग हैं,
एक-दूसरे की रजामंदी से शादी की,
चंद्रवीर, मोहिनी के भरण-पोषण की जिम्मेदारी लेता है।
लेकिन इसके बाद कहानी पलट गई।
पति ने वादा किया था – “कमरा लेकर साथ रहेंगे”… लेकिन अब तक नहीं लिया
मोहिनी का दावा है कि चंद्रवीर पंजाब के पटियाला में काम करता है। शादी के बाद उसने कहा था — “वहाँ कमरा लेकर साथ रहेंगे।”
मगर अब 8 महीने बीत गए, न कोई कमरा मिला, न साथ रहने का मौका।
मोहिनी ने जब ससुराल वालों से बात की तो ससुर प्रेम सिंह का रुख बहुत सख्त और डराने वाला था।
❝ उन्होंने साफ कहा — “हम तुम्हें बहू नहीं मानते। तू घर में आई तो तुझे जान से मार देंगे।” ❞
ससुर बोले – “मोहिनी ने फर्जी कागज तैयार कराए”, लड़के को फंसा रही है
वहीं दूसरी ओर, चंद्रवीर के पिता प्रेम सिंह ने मोहिनी पर पलटवार करते हुए आरोप लगाया है कि —
❝ इस लड़की ने झूठे दस्तावेज बनवाकर हमारे बेटे को फंसा दिया है। ऐसी कोई शादी हमने नहीं मानी है। ❞
उन्होंने मोहिनी को साजिशकर्ता बताया और दावा किया कि वह परिवार की इज़्ज़त को बदनाम कर रही है।
अब मोहिनी का सवाल — “अगर शादी फर्जी है, तो मेरे साथ 8 महीने क्यों बिताए गए?”
मोहिनी अब जवाब मांग रही है —
“अगर शादी फर्जी थी, तो हलफनामा क्यों बना?”
“गवाह क्यों लाए गए?”
“8 महीने तक मुझे क्यों झूठे वादे देकर टरकाया गया?”
“और अगर मैंने झूठ बोला होता, तो ससुराल जाने की ज़िद क्यों करती?”
परिवार मोहिनी के साथ, बोले – बेटी को उसका हक चाहिए
मोहिनी के पिता और परिवार उसके साथ खड़े हैं। उनका कहना है —
❝ हमारी बेटी ने अपनी मर्जी से शादी की थी। अब जब वह अपने ससुराल में रहना चाहती है, तो उसे धमकियां दी जा रही हैं। यह अन्याय है। ❞
परिवार का कहना है कि वे अब कानूनी कार्रवाई की तैयारी में हैं और जल्द ही इस मामले की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई जाएगी।




