बूजाका पंचायत गढ़ी क्षेत्र में संदिग्ध गतिविधियों से ग्रामीणों में रोष
अलवर।
जिले के नौगांवा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव बूजाका पंचायत गढ़ी में अवैध गतिविधियों के चलने की सूचना से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि गांव खानपुर (तहसील किशनगढ़, जिला खैरथल) का रहने वाला राहुल पुत्र दीनू घुटटा बूजाका क्षेत्र में संदिग्ध कार्यों में लिप्त है।
ग्रामीणों का कहना है कि इलाके में लंबे समय से अवैध कारोबार का जाल फैला हुआ है, जिसमें बाहरी लोगों की भी संलिप्तता हो सकती है। कई बार ग्रामीणों ने इस मामले की जानकारी पुलिस और प्रशासन को दी, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।
प्रशासन की निष्क्रियता को लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। सूत्रों का कहना है कि यह इलाका पहले भी अवैध गतिविधियों के चलते चर्चा में रह चुका है।
ग्रामीणों ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने माइनिंग विभाग और पुलिस प्रशासन को इस विषय में ऑनलाइन शिकायत भी की है। ग्रामीणों की मांग है कि इन अवैध गतिविधियों पर तुरंत रोक लगाई जाए, ताकि क्षेत्र की वन संपदा सुरक्षित रह सके और आने वाली पीढ़ियों के लिए यह धरोहर बची रहे।
ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं की गई, तो वे सड़क पर उतरकर आंदोलन करने को मजबूर होंगे।




