*सूरज कुमार प्रजापति*
गौरेला पेंड्रा मरवाही – मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय आज मरवाही विधानसभा क्षेत्र के विधायक सह उपाध्यक्ष मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण श्री प्रणव कुमार मरपची की माता स्वर्गीय श्रीमती चंदन बाई मरपची की तेरहवीं एवं श्रद्धांजलि सभा में शामिल हुए। विधायक श्री मरपची के गृह ग्राम ऐंठी में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में मुख्यमंत्री श्री साय ने विधायक की माता स्वर्गीय श्रीमती चंदन बाई के छायाचित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें नमन किया। इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल, कोटा विधायक श्री अटल श्रीवतास्तव, जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्री समीरा पैकरा एवं उपाध्यक्ष राजा उपेंद्र बहादुर सिंह, कलेक्टर श्रीमती लीना कमलेश मंडावी, आई जी श्री संजीव शुक्ला, पुलिस अधीक्षक श्री एसआर भगत, डीएफओ श्रीमती ग्रीष्मी चांद, जिला पंचायत सीईओ श्री मुकेश रावटे, प्रभारी अपर कलेक्टर श्री अमित बैक, पूर्व विधायक डॉ के के ध्रुव एवं श्री पहलवान श्री मरावी साहित अनेक जन प्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे।




