Sunday, October 26, 2025
5.6 C
London

पति कर रहे हैं प्रताड़ित, ससुराल वालों पर दहेज उत्पीड़न का आरोप – तीन बच्चों की मां सरोज की न्याय की गुहार

अंबेडकर नगर/आलापुर (शेखपुर मलपुरा, सुलेआ)।
सुलेआ गांव की रहने वाली सरोज उम्र 28 वर्ष ने अपने पति रामानंद और ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि शादी के 22 साल बाद भी उसे दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा है।

सरोज का विवाह वर्ष 2003 में रामानंद, पुत्र हरिलाल, निवासी सुलेआ, जिला अंबेडकर नगर के साथ हुआ था। सरोज ने बताया कि उसके तीन बच्चे हैं — आनंद, नेहा और सच्चिदानंद, जिनका पालन-पोषण वह खुद झाड़ू-पोछा और सफाई का काम करके कर रही हैं।

रामानंद इलाहाबाद में पीओपी के ठेकेदार हैं और वह 2 साल बीत जाने के बाद भी हमारे घर नहीं आए क्योंकि मेरी ननंद उसे मेरे घर आने नहीं देती ऐसा सरोज ने बताया।

पीड़िता का आरोप है कि उसका पति, ससुर हरिलाल, सास गैना देवी और ननद उमा (पति राम निवास) मिलकर उसे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करते हैं। सरोज का कहना है कि उसका पति उमा के घर जाकर अब दूसरी शादी की धमकी दे रहा है।

सरोज ने कहा, “मेरे ससुराल वाले मुझे घर से निकालना चाहते हैं, कोई खर्चा नहीं देते और आए दिन दहेज की मांग करते हैं। मैं बच्चों को लेकर कहां जाऊं? मेरा भाई कुंवर को भी इन्होंने झूठे केस में फंसा दिया है।”

पीड़िता ने मीडिया के माध्यम से जिला प्रशासन और पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है। उसने कहा कि “अगर भविष्य में मुझे या मेरे बच्चों को कुछ होता है तो इसके जिम्मेदार मेरे ससुराल वाले होंगे।”

पीड़िता की गुहार
पति कर रहे हैं प्रताड़ित, ससुराल वालों पर दहेज उत्पीड़न का आरोप – तीन बच्चों की मां सरोज ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लगाई इंसाफ की गुहार

अंबेडकर नगर शेखपुर
सुलेआ गांव की रहने वाली सरोज ने अपने पति रामानंद और ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि शादी के 22 साल बाद भी उसे दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा है।

सरोज का विवाह वर्ष 2003 में रामानंद, पुत्र हरिलाल, निवासी सुलेआ, जिला अंबेडकर नगर के साथ हुआ था। पीड़िता ने बताया कि उसके तीन बच्चे हैं — आनंद, नेहा और सच्चिदानंद, जिनका पालन-पोषण वह खुद झाड़ू-पोछा और सफाई का काम करके कर रही हैं।

सरोज का आरोप है कि उसका पति, ससुर हरिलाल, सास गैना देवी और ननद उमा (पति राम) मिलकर उसे लगातार मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करते हैं। सरोज ने कहा कि उसका पति अब उमा के घर जाकर दूसरी शादी की धमकी दे रहा है।

सरोज ने कहा, “ससुराल वाले मुझे घर से निकालना चाहते हैं, कोई खर्चा नहीं देते और आए दिन दहेज की मांग करते हैं। मेरा भाई कुंवर को भी इन्होंने झूठे केस में फंसा दिया है।”

पीड़िता सरोज ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से न्याय की गुहार लगाते हुए कहा कि, “अगर भविष्य में मुझे या मेरे बच्चों को कुछ भी होता है, तो इसकी पूरी जिम्मेदारी मेरे सास-ससुर और ननद की होगी।”

Hot this week

निशा के साथ दुष्कर्म कर बनाया वीडियो, फिर वायरल कर दी क्लिप — पीड़िता और परिजनों को मिल रही जान से मारने की धमकी,...

बुलन्दशहर/26 अक्टूबर: जिला बुलन्दशहर के थाना नरसैना क्षेत्र के ग्राम...

अलीगंज सेक्टर-के के उस्मानपुर में गोदाम में आग, दमकलकर्मी घायल, स्थानीय लोग घरों में फंसे

लखनऊ। अलीगंज सेक्टर-के के उस्मानपुर गांव में बुधवार शाम...

Topics

औरंगाबाद विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी कांग्रेस आनंद शंकर

औरंगाबाद विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी कांग्रेस आनंद शंकर आनंद...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img